Searching...
Sunday, October 24, 2021

UPPSC PCS 2021 Pre : पीसीएस में करेंट अफेयर्स के सवालों का रहा दबदबा, प्रयागराज में रही सर्वाधिक 64.84 फीसदी उपस्थिति

UPPSC PCS 2021 Pre : पीसीएस में करेंट अफेयर्स के सवालों का रहा दबदबा, प्रयागराज में रही सर्वाधिक 64.84 फीसदी उपस्थिति

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से आयोजित पीसीएस-2021 और सहायक वन संरक्षक (एसीएफ)/क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ)-2021 की प्रारंभिक परीक्षा में इस बार करेंट अफेयर्स के सवाल छाए रहे। सामान्य अध्ययन के पेपर में परंपरागत सवालों से हटकर तकरीबन सभी सेक्शन से जुड़े करेंट के सवाल पूछे गए। अभ्यर्थियों को पेपर आसान एवं संतुलित लगा और उसमें नयापन भी नजर  आया। प्रदेश के 31 जिलों में रविवार को हुई परीक्षा में 46.45 फीसदी परीक्षार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जबकि आधे से अधिक  अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।


पीसीएस के 538 और एसीएफ/आरएफओ के 16 पदों पर भर्ती होनी है। परीक्षा के लिए प्रदेश में कुल 691173 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 321063 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। अभ्यर्थियों और विशेषज्ञों के मुताबिक संघ लोक सेवा आयोग की तर्ज पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग हर साल पेपर के पैटर्न में लगातार बदलाव कर रहा है। इस बार सर्वाधिक 34 से 35 सवाल करेंट अफेयर्स से पूछे गए। 

इतिहास के 21, भूगोल के 19, राजव्यवस्था के 25, अर्थव्यवस्था के 10, पर्यावरण के 12, विज्ञान के 20 और उत्तर प्रदेश एवं जनगणना से जुड़े तकरीबन नौ सवाल पूछे गए। अभ्यर्थियों ने बताया कि सवालों में नयापन था और कोई दोहराव नहीं था। सुबह 9.30 से 11.30 बजे की पहली पाली में हुई सामान्य अध्ययन की परीक्षा में पिछले साल के मुकाबले इस बार सवाल आसान थे। विशेषज्ञों के अनुसार करेंट के सवाल पर्यावरण, राजव्यवस्था, अर्थव्यवस्था समेत तकरीबन सभी सेक्शन से पूछे गए।

यूपी से जुड़े सवाल भी समसामयिक थे और ज्यादातर सवाल योजनाओं से जुड़े थे। पेपर का पैटर्न यही संकेत दे रहा है कि अगर किसी अभ्यर्थी ने 90 या इससे अधिक सवाल हल किए हैं तो उसके सफल होने की संभावना अधिक है और 95 या अधिक प्रश्नों का सही जवाब दिया है तो सफलता तय है। हालांकि दोपहर 2.30 से 4.30 बजे की दूसरी पाली में हुआ सीसैट का क्वालीफाइंग पेपर अभ्यर्थियों को कुछ कठिन लगा। अंग्रेजी के सवाल काफी कठिन थे और अंतर वैयक्तिक सवाल मनोविज्ञान से जोड़कर पूछे गए थे, जो अभ्यर्थियों को चौंकाने वाले थे। ऐसे में अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा में क्वालीफाई करने की चुनौती बढ़ गई है। 

‘सामान्य अध्ययन का प्रश्नपत्र पिछले वर्षों की तुलना में इस बार सरल एवं सीधे प्रश्नों से युक्त था। जिन छात्रों ने राज व्यवस्था, भूगोल, करेंट
अफेयर्स को बेहतर ढंग से पढ़ा होगा, वे सबसे बेहतर स्थिति में होंगे।’ नीरज, सिंह, प्रबंध निदेशक, जीएस वर्ल्ड

‘सामान्य अध्ययन का पेपर संतुलित और स्तरीय था। संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा की तर्ज पर पेपर बनाया गया था। सवाल बहुत कम रिपीट हुए। सवालों में नयापन था। सीसैट का पेपर कुछ कठिन था।’ गौरव मिश्र, एकेडमिक हेड, दृष्टि आईएएस 

‘सामान्य अध्ययन का पेपर पूरी तरह से तथ्यों पर आधारित था। तकरीबन सभी सेक्शन से सवाल पूछे गए। जिन अभ्यर्थियों ने करेंट अफेयर्स की तैयारी ठीक से की होगी, उनके लिए सफल होने के अवसर बढ़ गए हैं।’ दिव्यावदान सिंह, शिक्षक, ध्येय आईएएस

‘ज्यादातर सवाल सीधे और साधारण थे। पिछले दो वर्षों के मुकाबले इस बार पेपर आसान था। किसी भी विषय के बारे में अभ्यर्थी की समझने को प्रयास नहीं किया गया।’ सिद्धार्थ श्रीवास्तव, प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित लेखक
प्रयागराज में रही सर्वाधिक 64.82 फीसदी उपस्थिति
पीसीएस और एसीएफ/आरएफओ की प्रारंभिक परीक्षा में सर्वाधिक 64.82 फीसदी उपस्थित प्रयागराज में रही। यहां प्रारंभिक परीक्षा के लिए 60886 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 39467 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं, सबसे कम 29-29 फीसदी उपस्थिति मैनपुरी एवं इटावा में रही।

प्रदेश के 113 केंद्रों में लगे थे जैमर
पीसीएस और एसीएफ/आरएफओ की प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रदेश के 31 जिलों में 1505 केंद्र बनाए गए थे। संवेदनशील केंद्रों पर निगरानी के लिए इस बार आयोग की ओर से पहली बार जैमर लगाए गए थे। प्रदेश में कुल 113 परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगे थे, जिसमें एक दर्जन से अधिक संवेदनशील केंद्र प्रयागराज में थे। इस बार परीक्षा केंद्रों में लगे सभी कार्मिकों की ग्रुप फोटोग्राफी भी हुई। फोटोग्राफी परीक्षा शुरू होने से पहले और बाद में भी हुई। आगे पढ़ें परीक्षा में क्या पूछे गए सवाल...

परीक्षा में पूछे गए कुछ सवाल

सवाल- निम्नलिखित में से कौन सी एक नदी भारतीय गंगा बेसिन का हिस्सा नहीं है?
विकल्प- पुनपुन नदी, अजय नदी, जलांगी नदी, जोंक नदी

सवाल- विश्व युवा कौशल दिवस, 2021 का विषय क्या है?
विकल्प- यंग पीपल एंड स्किल्स, स्किल्स डेवलपमेंट एंड एम्प्लॉयमेंट, यंग पीपल एंड एंट्रप्रीन्योरशिप, रीइमैजनिंग यूथ स्किल्स पोस्ट पैंडेमिक

सवाल- सिविल सेवाओं में सुधार के लिए पीसी होटा समिति का गठन किस वर्ष किया गया था?
विकल्प- 2003, 2004, 2005, 2006

सवाल- जनगणना, 2011 के अनुमानों के अनुसार भारत में निम्न में से कौन सा एक सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य है?
विकल्प- बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश

सवाल - फरवरी 2021 में नगोजी ओकोंजो इवेला को विश्व व्यापार संगठन में प्रथम महिला महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया। यह महिला निम्नलिखित में से किस राष्ट्र से हैं?

विकल्प- नाइजीरिया, दक्षिण अफ्रीका, केनिया, इथोपिया

सवाल- फ्लाईऐश प्रदूषण होता है
विकल्प- तेल शोधन से, उर्वरक उद्योग से, ताप विद्युत संयंत्र से, खनन से

सवाल- निम्नलिखित में से कौन सा देश काला सागर के तट पर स्थिति नहीं है?
विकल्प- सीरिया, टर्की, जॉर्जिया, बुल्गारिया

सवाल- ‘वैश्विक शांति सूचकांक, 2021’ के अनुसार निम्नलिखित में से विश्व का सबसे शांतिपूर्ण क्षेत्र कौन सा है?
विकल्प- अफ्रीका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अमेरिका

सवाल- निम्नलिखित में से कौन भारत के प्रथम वित्त आयोग का अध्यक्ष था?
विकल्प- श्री. संथानम, श्री. केसी नियोगी, डॉ. राज मन्नार, श्री. एके चंदा

सवाल- सामान्य दृष्टि के लिए निम्नलिखित में से कौन सा विटामिन आवश्यक होता है?
विकल्प- फोलिक अम्ल, राइबोफ्लेविन, नियासिन, रेटिनॉल

सवाल- 2011 की जनगणना के अनुसार किस राज्य का जनसंख्या घनत्व सबसे कम था?
विकल्प- हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, मिजोरम

भारतीय संविधान के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन सा मौलिक कर्तव्य नहीं है?
विकल्प- आम चुनावों में मतदान, वैज्ञानिक दृष्टिकोण की भावना का विकास, सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा, संविधान का पालन तथा इसके आदर्शों का सम्मान

सवाल- उत्तर प्रदेश के बजट 2021-22 में किस योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को टैबलेट देने की घोषणा की गई?
विकल्प- मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, मुख्यमंत्री रोजगार योजना, मुख्यमंत्री बालसेवा योजना, मुख्यमंत्री शिक्षा योजना

सवाल- ‘उत्तर प्रदेश स्वामी विवेकानंद ऐतिहासिक पर्यटन यात्रा योजना 2021’ को उत्तर प्रदेश सरकार ने धार्मिक यात्रा के लिए निम्न में से किन व्यक्तियों के लिए आरंभ की थी?
विकल्प- बुजुर्गों के लिए, महिलाओं के लिए, विधवाओं के लिए, मजदूरों के लिए

0 comments:

Post a Comment