पीईटी के लिए 14 मई से कर सकेंगे आवेदन
17 जून आवेदन और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि
18 से 40 वर्ष तक की आयु वाले भर सकेंगे फार्म, न्यूनतम योग्यता हाईस्कूल
लखनऊः उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)-2025 के लिए 14 मई से आनलाइन आवेदन किए जाएंगे। आनलाइन आवेदन और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 17 जून तय की गई है। अगर कोई अभ्यर्थी आवेदन में गलती कर देता है या शुल्क समायोजन करना चाहता है, तो उसे सुधार का मौका 24 जून तक मिलेगा। शुक्रवार को आयोजन ने पीईटी-2025 का विज्ञापन जारी कर दिया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आयोग ने फिलहाल पीईटी-2025 की तारीख घोषित नहीं की है।
पिछले वर्ष पीईटी नहीं हुई थी। वर्ष 2023 में हुई परीक्षा में 25 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। अब पीईटी का आयोजन हर वर्ष किया जाएगा। इसमें प्राप्त अंकों की वैधता तीन वर्षों तक रहेगी। जो अभ्यर्थी अपने स्कोर में सुधार करना चाहें, वे अगली पीईटी फिर से दे सकते हैं। समूह 'ग' के सीधी भर्ती के सभी पदों के लिए पीईटी उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। पीईटी में प्राप्त अंकों के आधार पर ही अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा या अन्य चयन प्रक्रियाओं में हिस्सा ले सकते हैं, इसलिए यह अनिवार्य परीक्षा है।
पीईटी में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों के अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट रहेगी। आवेदन की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल या समकक्ष है। इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा बहुविकल्पीय होगी और प्रत्येक गलत उत्तर देने पर एक चौथाई अंक कटेंगे। आवेदन की संख्या ज्यादा होने पर परीक्षा एक से अधिक पालियों में कराई जा सकती है। तारीख और शेड्यूल वेबसाइट पर बाद में जारी किए जाएंगे।
पाठ्यक्रम में शामिल विषय :
पाठ्यक्रम में भारतीय इतिहास और राष्ट्रीय आंदोलन, भूगोल, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारतीय संविधान और लोक प्रशासन, सामान्य विज्ञान, प्रारंभिक गणित, सामान्य हिंदी और अंग्रेजी, सामयिकी व सामान्य ज्ञान, अपठित हिंदी गद्यांश का विश्लेषण, ग्राफ व तालिका की व्याख्या व विश्लेषण शामिल हैं। इसमें विषय आधारित पाठ्यक्रम में प्रश्नों का स्तर एनसीईआरटी की सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी कक्षा के अनुसार होगा।
0 comments:
Post a Comment