इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) में लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) के 400 पदों पर भर्ती
3 साल सेवा न देने पर 2 लाख चुकाने होंगे
इंडियन ओवरसीज बैंक ने लोकल बैंक ऑफिसर (एलबीओ) के 400 पदों पर भर्ती निकाली है। आधिकारिक वेबसाइट www.iob.in पर जाकर आवेदन करना होगा।
इंडियन ओवरसीज बैंक में ग्रेजुएट के लिए LBO के 400 पदों पर भर्ती, 3 साल सेवा न देने पर 2 लाख चुकाने होंगे
इंडियन ओवरसीज बैंक ने लोकल बैंक ऑफिसर (एलबीओ) के 400 पदों पर भर्ती निकाली है। ग्रेजुएट युवा इस भर्ती के लिए 12 मई से 31 मई 2025 के बीच आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.iob.in पर जाकर आवेदन करना होगा। चयनित अभ्यर्थियों को न्यूनतम 3 वर्ष की अवधि के लिए सेवा देने के लिए 2,00,000/- (दो लाख रुपये) का बॉन्ड भरना होगा। कुल रिक्तियों में 108 पद अनारक्षित हैं। 60 पद एससी, 30 एसटी, 108 ओबीसी और 40 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं।
रिक्तियों में तमिलनाडु में 260, ओडिशा में 10, महाराष्ट्र में 45, गुजरात में 30, वेस्ट बंगाल में 34 व पंजाब में 21 पदों पर भर्ती होगी। तमिलनाडु के लिए तमिल, ओडिशा के लिए उड़िया, महाराष्ट्र के लिए मराठी, गुजरात के लिए गुजराती, पश्चिम बंगाल के लिए बंगाली और पंजाब के लिए पंजाबी भाषा का ज्ञान होना चाहिए। चयन प्रक्रिया में लेंग्वेज टेस्ट होगा।
योग्यता
किसी भी विषय से ग्रेजुएशन।
आयु सीमा - 20 वर्ष से 30 वर्ष
वेतन
असिस्टेंट मैनेजर (स्केल-1) बेसिक - 48480-2000/7-62480-2340/2-67160-2680/7-85920
चयन- ऑनलाइन परीक्षा व लेग्वेज प्रोफिशियंसी टेस्ट। जो अभ्यर्थी ऑनलाइन परीक्षा को पास करेंगे, उन्हें लेंग्वेज प्रोफिशियंसी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। जो दोनों टेस्ट में हो जाएंगे, उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
आवेदन फीस
जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी - 850 रुपये
एससी, एसटी, दिव्यांग - 175 रुपये
0 comments:
Post a Comment