लखनऊ। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ लिपिक व सहायक स्तर तृतीय भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 29 जून को होगा। परीक्षा नियंत्रक विधान जायसवाल ने बताया कि 5512 पदों पर चल रही भर्ती के लिए 243981 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए योग्य पाए गए हैं।
इसी क्रम में कनिष्ठ सहायक के 54 पदों पर 19 जनवरी को हुई लिखित परीक्षा के बाद प्रोविजनल उत्तर कुंजी जारी की गई थी। इस पर ली गई आपत्तियों के निस्तारण के बाद संशोधित उत्तर कुंजी भी जारी कर दी गई है। वहीं 23 जनवरी को नेत्र परीक्षण अधिकारी के 157 पदों पर हुई भर्ती की लिखित परीक्षा की भी संशोधित उत्तर कुंजी आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
0 comments:
Post a Comment