Searching...
Tuesday, May 27, 2025

ISRO में साइंटिस्ट-इंजीनियर बनने का सुनहरा मौका, 320 पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता, चयन प्रक्रिया

ISRO में साइंटिस्ट-इंजीनियर बनने का सुनहरा मौका, 320 पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता, चयन प्रक्रिया


ISRO Scientist Engineer Recruitment 2025: अगर आप इंजीनियरिंग स्टूडेंट हैं और ISRO में साइंटिस्ट या इंजीनियर बनने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए शानदार मौका आया है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने साइंटिस्ट/इंजीनियर 'SC' पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। कुल 320 वैकेंसी के लिए आवेदन मांगे गए हैं। 


ये भर्ती ISRO Centralised Recruitment Board (ICRB) के तहत की जा रही है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार ISRO की ऑफिशियल वेबसाइट isro.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 जून 2025 है। जानिए इस भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां।



कुल वैकेंसी (ISRO ICRB 2025 Total Vacancies)
कुल पद – 320
साइंटिस्ट/इंजीनियर ‘SC’ (इलेक्ट्रॉनिक्स): 113 पद
साइंटिस्ट/इंजीनियर ‘SC’ (मैकेनिकल): 160 पद
साइंटिस्ट/इंजीनियर ‘SC’ (कंप्यूटर साइंस): 44 पद
साइंटिस्ट/इंजीनियर ‘SC’ (इलेक्ट्रॉनिक्स) – PRL: 2 पद
साइंटिस्ट/इंजीनियर ‘SC’ (कंप्यूटर साइंस) – PRL: 1 पद


योग्यता (ISRO Scientist Engineer Recruitment 2025 Eligibility)
उम्मीदवार ने इंजीनियरिंग की डिग्री यूनिवर्सिटी द्वारा तय अवधि के अंदर पूरी की हो। अंतिम वर्ष (2024-25) के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते उनका फाइनल रिजल्ट 31 अगस्त 2025 तक आ जाए और 65% अंक या 6.84/10 CGPA हो। शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की पूरी जानकारी के लिए ISRO का विस्तृत नोटिफिकेशन देखें।

0 comments:

Post a Comment