Searching...
Saturday, May 10, 2025

TGT भर्ती के लिए आयोग फिर मांगेगा केंद्रों की सूची, 18 और 19 जून को प्रस्तावित है PGT परीक्षा

TGT भर्ती के लिए आयोग फिर मांगेगा केंद्रों की सूची, 18 और 19 जून को प्रस्तावित है PGT परीक्षा


आयोग 14 और 15 मई को प्रस्तावित टीजीटी परीक्षा स्थगित कर चुका है। यह परीक्षा अब 21-22 जुलाई को प्रस्तावित है। इसके तहत टीजीटी के 3,539 पदों पर भर्ती होनी है और 8.69 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं, हालांकि आयोग के परीक्षा नियंत्रक की ओर से सभी जिलाधिकारियों को भेजे गए पत्र में यह गया है कि लिखित परीक्षा की नई तिथि निर्धारित होने के बाद परीक्षा केंद्र उपलब्ध कराने के लिए एक बार फिर पत्राचार किया जाएगा।




18 और 19 जून को प्रस्तावित है PGT परीक्षा

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग को पीजीटी के 624 पदों पर भी भर्ती के लिए परीक्षा करानी है। इसकी लिखित परीक्षा 18 व 19 जून को प्रस्तावित है और इस परीक्षा के लिए 4.50 लाख अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है।

0 comments:

Post a Comment