Searching...
Saturday, May 24, 2025

नौकरी के साथ कर सकेंगे पॉलिटेक्निक का डिप्लोमा, बनाई गई नई प्रवेश नीति, जून से शुरु होंगे आवेदन, 15 अगस्त प्रवेश लेने की अंतिम तिथि

नौकरी के साथ कर सकेंगे पॉलिटेक्निक का डिप्लोमा, बनाई गई नई प्रवेश नीति, जून से शुरु होंगे आवेदन, 15 अगस्त प्रवेश लेने की अंतिम तिथि


कानपुर। कामकाजी लोग भी अब पॉलिटेक्निक से प्रशिक्षण लेकर डिप्लोमा हासिल कर सकते हैं। प्राविधिक शिक्षा विभाग ने डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में कामगारों के लिए नई प्रवेश नीति बनाई है। इसके माध्यम से इच्छुक युवा राजकीय, अनुदानित और निजी संस्थाओं में दाखिला ले सकते हैं। पहल के तहत जून से आवेदन शुरु होंगे। वहीं, प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 15 अगस्त है।


नई नीति के तहत प्रदेश के सभी राजकीय, अनुदानित और निजी संस्थाओं में संचालित अधिकतम किन्ही तीन डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में दाखिला लिया जा सकेगा। दाखिले के लिए कम से कम एक वर्ष का औद्योगिक अनुभव जरूरी है। साथ ही आवेदक जिस संस्थान में काम कर रहा होगा वह पॉलिटेक्निक के 50 किमी के दायरे में होना चाहिए। आवेदकों को प्रवेश मेरिट के आधार पर दिया जाएगा।

आवेदनों का सत्यापन कराने के बाद मेरिट लिस्ट जारी होगी। एआईसीटीई के मानकों के अनुसार प्रति पाठ्यक्रम अधिकतम 30 छात्रों को दाखिला दिया जा सकेगा। संस्थान में पाठ्यक्रम संचालन के लिए आवश्यक है कि कम से कम प्रवेश संख्या स्वीकृत क्षमता की एक तिहाई होनी चाहिए। 


अतिरिक्त सीटों पर लगेंगी विशेष कक्षाएं

पॉलिटेक्निक में जिन सीटों पर कामकाजी लोगों को दाखिला देकर प्रशिक्षण दिया जाना है, यह उस संस्थान की अनुमोदित प्रवेश क्षमता के अतिरिक्त सीटें होंगी। इनमें प्रवेश देते के वक्त आरक्षण व्यवस्था का पूरा ख्याल रखा जाएगा। आवेदक को सीट आवंटन के बाद कुल 3250 रुपये ऑनलाइन जमा करना होगा। इनमें तीन हजार रुपये फीस और 250 रुपये काउंसिलिंग शुल्क शामिल है। कामकाजी लोगों की नौकरी में किसी तरह की बाधा उत्पन्न न हो, इसके लिए सायंकालीन व साप्ताहिक अवकाशों में कक्षाएं संचालित की जएंगी।

इसके बाद सहायता केंद्रों के माध्यम से अभिलेखों का सत्यापन कर दाखिला दिया जाएगा। मेरिट का निर्धारण अंकों के आधार पर होगा, जोकि अधिकतम 100 अंक होंगे। हाईस्कूल या समकक्ष को प्रथम श्रेणी पास होने पर 50, द्वितीय श्रेणी में 40 और तृतीय श्रेणी में पास होने पर 30 अंक दिए जाएंगे। इंटरमीडिएट या आईटीआई पास को 10 अंक मिलेंगे। इसी तरह कार्य अनुभव एक साल से अधिक और दो से कम होने पर 10 अंक मिलेंगे। प्रत्येक अतिरिक्त वर्ष के लिए पांच अंक दिए जाएंगे, जोकि अधिकतम 30 अंक हो सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment