Searching...
Thursday, May 1, 2025

सरकारी GNM सेंटरों में भी प्रवेश परीक्षा से होंगे दाखिले, 453 सीटों के लिए 14 मई तक आवेदन, 11 जून को परीक्षा

सरकारी GNM सेंटरों में भी प्रवेश परीक्षा से होंगे दाखिले, 453 सीटों के लिए 14 मई तक आवेदन, 11 जून को परीक्षा


लखनऊ। प्रदेश में नर्सिंग कोर्स के लिए सरकारी जीएनएम सेंटरों में भी दाखिला अब प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा। अभी तक मेरिट के आधार पर प्रवेश होता था। प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 14 मई है। प्रवेश परीक्षा 11 जून को होगी।


प्रदेश में जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम) तीन वर्षीय कोर्स के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग के 406 निजी कॉलेज हैं। इनमें करीब 18700 सीटें हैं। इसी तरह चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधीन प्रशिक्षण सेंटर हैं, जिसमें 453 सीटें हैं। इस वर्ष जीएनएम दाखिले के लिए प्रदेश स्तरीय प्रवेश परीक्षा कराने का आदेश जारी हुआ था, लेकिन इसमें सिर्फ निजी कॉलेजों को ही शामिल किया गया।

ऐसे में सरकारी सेंटरों को लेकर संशय था। बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग के अधीन चल रहे जीएनएम के नौ प्रशिक्षण सेंटरों की 453 सीटें पर भी प्रवेश परीक्षा से दाखिला लेने का आदेश दे दिया गया है। अब अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय की ओर से कराई जा रही यूपी जीएनएम प्रवेश परीक्षा (यूपीजीईटी) से ही सरकारी और निजी दोनों प्रशिक्षण केंद्रों में दाखिला होगा।


कहां कितनी सीटें : केजीएमयू में 77, बलरामपुर अस्पताल, लखनऊ में 23, एलएलआर कानपुर में 67, यूएचएम कानपुर में 35, एसआरएनएच जीएनएमटीसी प्रयागराज में 54, जिला अस्पताल गोरखपुर में 50, जिला अस्पताल मेरठ में 66, जिला अस्पताल बरेली में 23, एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा में 58 सीटें हैं।


17 वर्ष से अधिक उम्र वाले ही कर सकेंगे आवेदन

लखनऊ। जीएनएम प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वालों की न्यूनतम उम्र 17 वर्ष रखी गई है। प्रवेश परीक्षा के लिए अंग्रेजी विषय में 40 फीसदी अंक के साथ इंटरमीडिएट पास करना अनिवार्य है। जो लोग इस बार परीक्षा में बैठे हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा में हाईस्कूल स्तर के विज्ञान के 50, इंटरमीडिएट स्तर के सामान्य ज्ञान के 30 और अंग्रेजी के 20 प्रश्न होंगे। परीक्षा 11 बजे से होगी, लेकिन परीक्षा केंद्र पर दो घंटे पहले पहुंचना होगा। प्रदेश के 20 जिलों में प्रवेश परीक्षा होगी।

0 comments:

Post a Comment