Searching...
Thursday, May 22, 2025

BPSC AE Recruitment 2025: बिहार में असिस्टेंट इंजीनियर के 1024 पदों पर सरकारी नौकरी का मौका

BPSC AE Recruitment 2025: बिहार में असिस्टेंट इंजीनियर के 1024 पदों पर सरकारी नौकरी का मौका 





BPSC Assistant Engineer Recruitment 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से 1024 असिस्टेंट इंजीनियर पदों के लिए उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं। बीपीएससी ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन में जानकारी दी है कि 1024 असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल) पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 मई 2025 निर्धारित की गई है।


वैकेंसी डिटेल्स-
1. सिविल असिस्टेंट इंजीनियर- 984 पद (324 महिला पद)

2. मैकेनिकल असिस्टेंट इंजीनियर- 36 पद (8 महिला पद)

3. इलेक्ट्रिक असिस्टेंट इंजीनियर- 4 पद


शैक्षणिक योग्यता-
1. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास AICTE से मान्यता प्राप्त किसी भी यूनिवर्सिटी/इंस्टीट्यूट से सिविल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।

2. डिग्री एक रेगुलर फुल टाईम कोर्स की होनी चाहिए।

3. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में भर्ती के लिए योग्यता और शैक्षणिक योग्यता को जरूर चेक करें।





उम्र सीमा-
आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 अगस्त 2024 को आधार बनाकर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

अधिकतम आयु सीमा-
अनारक्षित (पुरूष)- 37 वर्ष
2. पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) एवं अनारक्षित (महिला)- 40 वर्ष

3. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (पुरूष एवं महिला)- 42 वर्ष


आवेदन शुल्क-
1. सामान्य अभ्यर्थियों के लिए- 750 (सात सौ पचास) रूपये

2. केवल बिहार राज्य के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए- 200 (दो सौ) रूपये

3. बिहार राज्य की स्थायी निवासी सभी (आरक्षित / अनारक्षित वर्ग) महिला उम्मीदवारों के लिए- 200 (दो सौ) रूपये

4. दिव्यांग अभ्यर्थियों (40% या उससे अधिक) के लिए- 200 (दो सौ) रूपये

5. अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए - 750 (सात सौ पचास) रूपये


भर्ती के लिए कैंडिडेट कैसे अप्लाई करें-

1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।

3. अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।

4. इसके बाद आपको लॉग इन कर एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।

5. अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को चेक कीजिए और इसके बाद अपनी फीस जमा कीजिए।

6. इसके बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

0 comments:

Post a Comment