Searching...
Thursday, May 15, 2025

अभ्युदय कोचिंग में अब 31 मई तक ले सकते हैं दाखिला

अभ्युदय कोचिंग में अब 31 मई तक ले सकते हैं दाखिला


लखनऊ। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी अभ्युदय कोचिंग योजना में प्रवेश के लिए आवेदन तिथि बढ़ा दी गई है। अब छात्र निशुल्क कोचिंग में प्रवेश के लिए 31 मई तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मई थी। समाज कल्याण अधिकारी ने इसे अब बढ़ा दिया है।

समाज कल्याण अधिकारी सुनीता सिंह ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2025-26 में यूपीएससी, यूपीपीएससी, पीसीएस (जे), नीट, जेईई, एनडीए, सीडीएस, एसएससी, यूपीएसएसएससी (एक दिवसीय परीक्षा) की तैयारी के लिए अभ्युदय कोचिंग में आवेदन मांगे गए हैं।


अधिकतर छात्र-छात्राओं का परिणाम हाल ही में घोषित हुआ है और ज्यादातर की परीक्षाएं चल रही थीं। ऐसे में आवेदन तिथि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। कोचिंग में प्रवेश के लए छात्र छात्राएं आवेदन फॉर्म जिला समाज कल्याण कार्यालय, सर्वोदयनगर इंदिरा गर और लखनऊ विश्वविद्यालय के ओएनजीसी भवन स्थित तृतीय तल पर 16 मई से प्राप्त कर सकते है।

इसके अलावा abhyuday.one पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदक फॉर्म की सभी प्रविष्टियां पूर्ण कर शैक्षिक योग्यता प्रमाणपत्र, आधार कार्ड की स्वप्रमाणित प्रतियां अंतिम तिथि 31 मई की शाम पांच बजे तक ओएनजीसी भवन में जमा कर सकते हैं।

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए स्मार्ट क्लास और हिंदी तथा अंग्रेजी माध्यम की पुस्तकों वाली लाइब्रेरी की निशुल्क सुविधा भी उपलब्ध है। अभ्युदय कोचिंग में सभी वर्ग के अभ्यर्थी पात्र होंगे।


आवेदन की यह है पात्रता

जेईई नीट के लिए कक्षा 11 व 12 में पढ़ाई कर रहे या उत्तीर्ण विज्ञान वर्ग के छात्र पात्र होगें।

यूपीएससी, यूपीपीएससी (सिविल सेवा परीक्षा) की प्रवेश परीक्षा के प्रशिक्षण के लिए स्नातक अंतिम वर्ष अथवा उत्तीर्ण छात्र पात्र होंगे।

एसएससी (एक दिवसीय परीक्षा) के लिए शैक्षिक अर्हता संबंधित प्रतियोगी परीक्षाओं के अनुरूप होंगी।

एनडीए, सीडीएस के लिए शैक्षिक अर्हता संबंधित प्रतियोगी परीक्षाओं के अनुरूप होंगी।

पीसीएस (जे) की प्रवेश परीक्षा के प्रशिक्षण के लिए एलएलबी अंतिम वर्ष अथवा उत्तीर्ण छात्र पात्र होंगे।

0 comments:

Post a Comment