Searching...
Friday, May 9, 2025

SBI CBO Recruitment 2025: ग्रेजुएट के लिए खुशखबरी, एसबीआई में निकली 2964 पदों पर नौकरियां

SBI CBO Recruitment 2025: ग्रेजुएट के लिए खुशखबरी, एसबीआई में निकली 2964 पदों पर नौकरियां


SBI CBO Recruitment 2025: एसबीआई ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया है. एप्लीकेशन प्रोसेस आज से शुरू हो गया है. आइए जानते हैं कि आवेदकों का चयन कैसे किया जाएगा। अभ्यर्थी SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।


ग्रेजुएशन पूरा कर सरकारी नौकरी या बैंक भर्ती की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज, 9 मई से शुरू हो गई है. अभ्यर्थी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर 29 मई तक आवेदन कर सकते हैं. कुल 2964 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.


इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित लास्ट डेट तक आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट अप्लाई करने से पहले एसबीआई की ओर से जारी वैकेंसी नोटिफिकेशन के जरूर पढ़े. आइए जानते हैं कि इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास क्या योग्यता होनी चाहिए और आवेदकों का चयन कैसे किया जाएगा.


SBI CBO Recruitment 2025 Eligibility Criteria: क्या होनी चाहिए योग्यता?
एसबीआई सीबीओ भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. मेडिकल, इंजीनियरिंग, चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट अकाउंटेंट जैसी डिग्री वाले कैंडिडेट भी आवेदन कर सकते हैं. वहीं आवेदक की उम्र 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उम्र की गणना 30 अप्रैल 2025 से की जाएगी.


SBI CBO Vacancy 2025 Application Fee: कितनी है एप्लीकेशन फीस?
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी और EWS कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 750 रुपए एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी. वहीं एससी, एसटी और दिव्यांद श्रेणी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क जमा करने से छूट दी गई है.


SBI CBO Recruitment 2025 How to Apply: ऐसे करें आवेदन
बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
होम पेज पर दिए गए करियर सेक्शन में जाएं.
यहां SBI CBO Recruitment 2025 अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
अब रजिस्ट्रेशन करें और फाॅर्म भरें.
डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा कर सबमिट करें.




SBI CBO Bharti 2025: कैसे किया जाएगा चयन?
सर्किल बेस्ड ऑफिसर पदों पर आवेदकों चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू आदि प्रक्रिया के जरिए किया जाएगा. एग्जाम सीबीटी मोड में आयोजित किया जाएगा.परीक्षा में अंग्रेजी भाषा, बैंकिंग ज्ञान, सामान्य जागरूकता और कंप्यूटर योग्यता जैसे विषय से सवाल पूछे जाएंगे. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.

0 comments:

Post a Comment