Searching...
Tuesday, May 13, 2025

21 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को UPPSC परीक्षाओं में आवेदन की जटिल प्रक्रिया से राहत, ओटीआर नंबर दर्ज करते ही एक क्लिक में आवेदन की प्रक्रिया होगी पूरी

21 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को UPPSC परीक्षाओं में आवेदन की जटिल प्रक्रिया से राहत, ओटीआर नंबर दर्ज करते ही एक क्लिक में आवेदन की प्रक्रिया होगी पूरी


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की परीक्षाओं में शामिल होने के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या तेजी से आयोग की परीक्षाओं के लिए बार-बार आवेदन करने की जटिल प्रक्रिया से राहत भी मिल गई है।


आयोग की विभिन्न परीक्षाओं में शामिल होने के लिए ओटीआर की प्रक्रिया अनिवार्य की जा चुकी है। अब तक अलग-अलग परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले 21 लाख 64 हजार 19 अभ्यर्थी ओटीआर की प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं। यानी आयोग इन्हें ओटीआर नंबर जारी कर चुका है। ये अभ्यर्थी अब किसी भी परीक्षा के लिए आवेदन करेंगे तो ओटीआर नंबर दर्ज करते ही एक क्लिक पर उनके आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। 


अभ्यर्थियों को आवेदन की लंबी-चौड़ी व जटिल प्रक्रिया से राहत रहेगी। दरअसल, जो अभ्यर्थी एक बार ओटीआर नंबर प्राप्त कर लेता है, उनके आवेदन में भरे जाने वाली सभी सूचनाएं आयोग के रिकॉर्ड में दर्ज हो जाती हैं। इसके बाद अभ्यर्थी किसी भी परीक्षा के लिए आवेदन करें, उसे सिर्फ ओटीआर नंबर दर्ज करना होता है। आवेदन में भरे जाने वाली बाकी सूचनाएं पहले से उपलब्ध होती हैं। अभ्यर्थी मामूली संशोधन संग आवेदन की प्रक्रिया आसानी से पूरी कर लेता है।


ओटीआर व्यवस्था लागू होने के कारण अब एक परीक्षा के लिए एक से अधिक आवेदन पर भी लगाम लग गई है। पहले परीक्षार्थी मनचाहे परीक्षा केंद्र के लिए कई आवेदन कर देते थे। ऐसे में आवेदनों की संख्या भी बढ़ जाती थी। 

0 comments:

Post a Comment