Searching...
Tuesday, May 6, 2025

UPPSC ने पांच साल में दीं 58 हजार से अधिक नौकरियां, RO/ARO पेपर लीक प्रकरण के बाद धीमी हुई भर्तियों की रफ्तार

UPPSC ने पांच साल में दीं 58 हजार से अधिक नौकरियां, RO/ARO पेपर लीक प्रकरण के बाद धीमी हुई भर्तियों की रफ्तार


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पिछले पांच वर्षों में 58 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को नौकरियां दी हैं, हालांकि पिछले दो वर्षों के मुकाबले उसके पहले के तीन वर्षों में साढ़े तीन गुना अधिक अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। वर्ष 2024 में आरओ/एआरओ पेपर लीक प्रकरण के कारण भर्तियों की गति कुछ धीमी हुई है।

आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पांच वर्षों में आयोग की भर्ती परीक्षाओं के लिए 94,38,310 आवेदन आए, जिनमें से परीक्षा के लिए 77,99,776 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए और इनमें से 81,447 अभ्यर्थी इंटरव्यू तक पहुंचे। आयोग ने अंतिम रूप से कुल 58,186 अभ्यर्थियों को अलग-अलग नौकरियों के लिए चयनित किया।


 दूसरी ओर, वर्ष 2022 से 2024 तक के आंकड़ों के अनुसार, आयोग को विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए 15,29,728 आवेदन मिले। इनमें से 13,29,728 अभ्यर्थी आयोग की भर्ती परीक्षाओं के शामिल होने के लिए पंजीकृत हुए और 14173 अभ्यर्थी साक्षात्कार तक पहुंचने में कामयाब रहे। आयोग ने अंतिम रूप से 12,501 अभ्यर्थियों का चयन किया।


पिछले पांच वर्षों व उसमें शामिल दो वर्षों के बीच आंकड़ों के अंतर देखा जाए तो पिछले पांच वर्षों में चयनित अभ्यर्थियों में से शुरुआती तीन वर्षों में 45,685 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।


इस साल बढ़ेगा भर्तियों का आंकड़ा

पीसीएस परीक्षा-2024 के तहत 947 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया इस साल पूरी कर ली जाएगी। वहीं, आयोग सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा-2024 के तहत सहायक अभियंता के 604 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया भी वर्ष 2025 में पूरी करने की तैयारी में है।


पिछले साल परीक्षाएं निरस्त होने का पड़ा प्रभाव

11 फरवरी, 2024 को समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा-2024 में पेपर लीक के कारण परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। साथ ही कुछ परीक्षाएं स्थगित हुई थीं, इससे भर्तियों का ग्राफ तेजी से नीचे आया।

0 comments:

Post a Comment