CUET-UG अब 13 मई से, आज जारी होगी परीक्षा केंद्रों के शहरों की सूची
नई दिल्ली। स्नातक पाठयक्रमों में दाखिले की सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी-यूजी) अब 13 मई से होगी। पहले यह परीक्षा आठ मई से एक जून के बीच होनी थी।
हालांकि, नीट-यूजी की तैयारी के चलते तय समय पर यह प्रवेश परीक्षा नहीं हो पाई और अब इसकी तिथि आगे बढ़ाई गई है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार देर रात नई तिथि की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया पर बताया कि सात मई को परीक्षा केंद्रों के शहरों की सूची जारी की जाएगी।
सीयूईटी-यूजी में हर साल करीब 13 लाख परीक्षार्थी शामिल होते हैं। इसके जरिये बीएचयू, जेएनयू और डीयू समेत 250 से ज्यादा विश्वविद्यालयों में विद्यार्थियों को स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला मिलता है।
0 comments:
Post a Comment