Searching...
Saturday, August 27, 2022

आईटीआई की 56% सरकारी सीटें ही भरीं, दूसरी सूची जल्द

आईटीआई की 56% सरकारी सीटें ही भरीं, दूसरी सूची जल्द

लखनऊ : प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा संस्थानों (आईटीआई) में दाखिले के लिए पहली मेरिट सूची के अभ्यर्थियों को अतिरिक्त दो दिन देने के बावजूद दाखिलों में विशेष बढ़ोतरी नहीं हुई है। अभी तक सरकारी संस्थाओं की करीब 56 फीसदी सीटें ही भरी हैं। जबकि निजी संस्थानों में बड़ी संख्या में सीटें खाली हैं।


अधिकारियों के अनुसार सरकारी संस्थानों के लिए पहली सूची में करीब 98 हजार अभ्यर्थियों की मेरिट जारी की गई थी। इसमें लगभग 55 हजार दाखिले हुए हैं। इस सूची के अभ्यर्थियों को पहले 23 अगस्त तक दाखिले का मौका मिला था। बाद में प्रवेश की अंतिम तिथि 25 अगस्त तक बढ़ा दी गई थी। उम्मीद थी कि दाखिले का रुझान अच्छा रहेगा लेकिन लगभग 44 फीसदी अभ्यर्थियों ने दाखिला नहीं लिया। खास बात यह कि मोबाइल फोन पर मैसेज व कॉल करके भी सूचना दी गई। इसके बावजूद दाखिले के लिए रुझान न दिखने से अधिकारी चिंतित हैं। हालांकि अब दूसरी सूची जारी 30 अगस्त तक जारी करने की तैयारी है। उधर निजी संस्थानों में दाखिले की स्थिति तो और भी गड़बड़ है। इन संस्थानों में लगभग 3 लाख 98 हजार सीटें हैं। पर इन सीटों पर दाखिले के लिए महज एक लाख 31 हजार आवेदन ही आए हैं। सूत्रों का कहना है कि अभी बहुत कम दाखिले हुए हैं।

0 comments:

Post a Comment