Searching...
Saturday, August 20, 2022

SSC Recruitment 2022 : कर्मचारी चयन आयोग की स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी परीक्षा 2022 के लिए आवेदन शुरू, देखिए आवेदन शर्तें

SSC Recruitment 2022 : कर्मचारी चयन आयोग की स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी परीक्षा 2022 के लिए आवेदन शुरू, देखिए आवेदन शर्तें।


स्टेनोग्राफर भर्ती 2022 के लिए आवेदन शुरू


प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में रिक्त स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी के रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। 2022 की भर्ती के लिए पांच सितंबर तक आवेदन लिए जाएंगे। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि छह सितंबर तय की गई है। सबमिट हो चुके आवेदन पत्र में करेक्शन सात सितंबर तक होगा पर इसके लिए निर्धारित शुल्क जमा करना होगा।


इस भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा नवंबर में प्रस्तावित है। आयोग ने शनिवार को इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया, जिसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुकी है। नोटिफिकेशन में इस भर्ती के जरिए भरे जाने वाले पदों का विवरण नहीं दिया गया है। कहा गया है कि रिक्त पदों की जानकारी बाद में वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। पद की शैक्षिक योग्यता, आयु सहित अन्य जानकारी नोटिफिकेशन में विस्तार से दी गई है।






SSC Stenographer Grade 'C' & 'D' Exam 2022 : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आज, 20 अगस्त 2022 से स्टेनोग्राफर ग्रुप सी और ग्रुप डी परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसी के साथ ही एसएससी स्ट्रेनोग्राफर भर्ती परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा के लिए भाग लेने वाले अभ्यर्थी आयोग वेबसाइट  ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एसएससी स्टेनोग्राफर के लिए 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन करेंगे। एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रुप सी के तहत भारत सरकार विभिन्न मंत्रालयों, विभागों में नियुक्ति मिलेगी वहीं एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड 'डी' के पद पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (BRO) में ज्वॉनिंग मिलेगी। स्टेनोग्राफर बीआरओ यानी ग्रुप डी के लिए सिर्फ पुरुष अभ्यर्थी ही योग्य माने जाएंगे।

एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रुप सी और ग्रुप डी परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने पूर्व आयोग की वेबसाइट पर जारी या यहां दिए जा रहे डायरेक्ट लिंक पर परीक्षा नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें। आगे देखिए, आवेदन तिथियां, आवेदन योग्यता, एसएससी परीक्षा पैटर्न व अन्य शर्तें-

एसएससी भर्ती परीक्षा की महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथियां - 20.08.2022 से 05.09.2022
ऑनलाइन प्राप्त करने की अंतिम तिथि और समय - 05.09.2022 (2300 बजे तक)
ऑफलाइन चालान के लिए अंतिम तिथि और समय- 05.09.2022 (2300 बजे तक)
ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि और समय भुगतान - 06.09.2022 (2300 बजे तक)
चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि (बैंक के कार्य समय के दौरान) - 06.09.2022
सुधार शुल्क के साथ आवेदन में सुधार‟ और ऑनलाइन भुगतान - 07.09.2022 से
कंप्यूटर आधारित परीक्षा - बाद में सूचित किया जाएगा।

आयु सीमा - 
स्टेनोग्राफर ग्रुप सी के लिए 18 से 30 वर्ष और स्टेनोग्राफर ग्रुप डी के लिए 18 से 27 वर्ष। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट भी मिलेगी।

शैक्षिक योग्यता : अभ्यर्थी को आवेदन की लास्ट डेट 5 सितंबर 2022 को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कम से कम 12वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही संबंधित स्किल स्टेनो से डिप्लोमा या कोई कोर्स भी होना चाहिए।

आवेदन शुल्क - 100 रुपए। एससी-एसटी, महिला और दिव्यांग अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क नहीं लगेगा।

ऐसे करें आवेदन -
एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा (SSC Stenographer Grade 'C' & 'D' Exam 2022) के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर संबंधित दिशा-निर्देश पढ़कर आवेदन कर सकते हैं।

परीक्षा पैटर्न: एसएससी स्टेनोग्राफपर परीक्षा को तीन भागों में बांटा गया है। 1- सामान्य ज्ञान व रीजनिंग, 2- सामान्य जागरूकता और 3- इंग्लिश लैंग्वेज व कम्प्रीहेंशन। पहले भाग की परीक्षा 2 घंटे 40 मिनट की होगी इसके लिए 50 अंक निर्धारित हैं। वहीं दूसरे भाग की परीक्षा की  2 घंटे 40 मिनट तक चलेगी और इसके लिए भी 50 अंक निर्धारित हैं। जबकि तीसरे भाग की परीक्षा 100 अंकों की होगी।

0 comments:

Post a Comment