Searching...
Friday, August 12, 2022

सीएपीएफ सिपाही भर्ती में 92,877 अभ्यर्थी सफल, एसएससी ने जारी किया शारीरिक परीक्षण का परिणाम

सीएपीएफ सिपाही भर्ती में 92,877 अभ्यर्थी सफल


◆ एसएससी ने जारी किया शारीरिक परीक्षण का परिणाम

◆ शारीरिक परीक्षण में 96,629 अभ्यर्थी हुए असफल



प्रयागराज : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने सेंट्रल आर्म्स पुलिस बल (सीएपीएफ) - 2021 की सिपाही भर्ती में शारीरिक परीक्षण (फिजिकल टेस्ट) का परिणाम जारी कर दिया है। शारीरिक परीक्षण में 92,877 अभ्यर्थी सफल हुए है। अब इनका मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा। आने वाले दिनों में मेडिकल परीक्षण की तिथि घोषित की जाएगी।

कर्मचारी चयन आयोग की ओर से सीएपीएफ के जरिए अर्द्धसैनिक बलों के लिए सिपाही पद की भर्ती की जा रही है। सीएपीएफ - 2021 की कंप्यूटर आधारित परीक्षा का परिणाम 25 मार्च को जारी किया गया था। उसमें 2,85,201 अभ्यर्थी सफल हुए थे। सफल अभ्यर्थियों में 31,657 महिला और 2,53,544 पुरुष थे। इन सभी का शारीरिक परीक्षण देशभर के अलग-अलग केंद्रों पर 18 मई से 9 जून तक कराया गया, जिसमें 95,650 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। 1,89,550 अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षण हुआ, जिसमें 96,629 अभ्यर्थी असफल हो गए। 19 अभ्यर्थियों को रिजेक्ट कर दिया गया, जबकि 25 अभ्यर्थी आंशिक रूप से अनफिट पाए गए। 92,877 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इसमें 10,071 महिला और 82,806 पुरुष अभ्यर्थी हैं। एसएससी ने वेबसाइट पर परिणाम जारी कर दिया गया है। पुरुष और महिला वर्ग का कटआफ भी जारी किया गया है। एसएससी के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि जल्द ही मेडिकल परीक्षण की तिथि घोषित की जाएगी। मेडिकल परीक्षण की सूचना केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की वेबसाइट पर दी जाएगी। सीएपीएफ भर्ती का नोडल सीआरपीएफ है, इसलिए मेडिकल परीक्षण सीआरपीएफ की निगरानी में होगा ।

0 comments:

Post a Comment