Searching...
Thursday, August 11, 2022

UPPSC : पीसीएस 2022 मुख्य परीक्षा के लिए 25 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

UPPSC : पीसीएस 2022 मुख्य परीक्षा के लिए 25 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

UPPSC PCS 2022 Main Exam: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2022 की मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। मुख्य परीक्षा 27 सितंबर से प्रस्तावित है।


उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2022 की मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। 27 जुलाई को घोषित प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम में सफल कुल 384 रिक्त पदों के सापेक्ष 5964 अभ्यर्थी 25 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। मुख्य परीक्षा 27 सितंबर से प्रस्तावित है। इस भर्ती के लिए 602974 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। जिनमें से 329310 अभ्यर्थी 12 जून को प्रदेश के 28 जिलों में 1303 केंद्रों पर आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए थे। पीसीएस में एसडीएम के 39, डिप्टी एसपी के 93, बीडीओ 36, नायब तहसीलदार 34 और बीएसए के 13 समेत अन्य विभागों के पद शामिल हैं। अभ्यर्थियों के प्राप्तांक और कटऑफ आदि की सूचना अंतिम चयन परिणाम घोषित होने के बाद आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध की जाएगी।

मेडिकल कॉलेजों को मिले नौ असिस्टेंट प्रोफेसर

यूपीसीएससी ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के तहत राजकीय मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के चार विषयों का परिणाम घोषित कर दिया। कुल नौ अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। असिस्टेंट प्रोफेसर जनरल मेडिसिन के 14 पदों में से सुष्मिता, मीनाक्षी अवस्थी, मनु शर्मा, राजकुमार मौर्य और सिद्धार्थ सिंह का चयन हुआ है। योग्य अभ्यर्थी न मिलने के कारण अनारक्षित वर्ग के दो, ईडब्ल्यूएस एक, ओबीसी व एससी की तीन-तीन सीटें खाली रह गई। असिस्टेंट प्रोफेसर इंडोक्रिनोलॉजी के तीन पदों में से एक पर शिवेन्द्र वर्मा का चयन हुआ है। दो पद खाली रह गए। असिस्टेंट प्रोफेसर स्किन एंड वीडी के तीन पदों में से दो पर सोनम सिंह सचान और आयुषी मोहन का चयन हुआ। एक पद खाली रह गया। वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर आफ्थलमोलॉजी के एक पद पर आलोक रंजन का चयन हुआ।

0 comments:

Post a Comment