Searching...
Tuesday, August 23, 2022

Army NCC Special Entry Recruitment: सेना में शॉर्ट सर्विस कमिशन के जरिए महिला व पुरुष एनसीसी कैडेड्स की भर्ती, देखिए चयन प्रक्रिया

Army NCC Special Entry Recruitment: सेना में शॉर्ट सर्विस कमिशन के जरिए महिला व पुरुष एनसीसी कैडेड्स की भर्ती, देखिए चयन प्रक्रिया

Army NCC Special Entry Recruitment: इंडियन आर्मी ने शॉर्ट सर्विस कमिशन के जरिए अविवाहित महिला व पुरुष अभ्यर्थियों से एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम 53 कोर्स (Apr 2023) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।


Army NCC Special Entry Recruitment: इंडियन आर्मी ने शॉर्ट सर्विस कमिशन के जरिए अविवाहित महिला व पुरुष अभ्यर्थियों  से एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम-53 कोर्स (Apr 2023) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। सेना की इस भर्ती में किसी भी विषय में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। साथ जो अभ्यर्थी अपने स्नातक कोर्स के फाइनल सेमेस्टर या फाइनल ईयर में हैं वे भी आवेदन कर  सकते हैं। लेकिन ऐसे अभ्यर्थियों की स्नातक डिग्री एम अप्रैल 2023 तक पूरी हो जानी चाहिए। इंडियन आर्मी में एनसीसी स्पेशल एंट्री कोर्स के लिए 19 से 25 वर्ष तक की आयु वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। चयन पक्रिया और कोर्स पूरा करने में सफल रहे अभ्यर्थियों को सेना में सीधे लेफ्टिनेंट के पद तैनाती मिलेगी। इसके बाद समय-समय पर मिलने वाले प्रमोशन से अभ्यर्थी लेफ्टीनेंट जनरल के पद तक पहुंच सकता है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी सेना की वेबसाइट  joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

आगे देखिए आवेदन प्रक्रिया की  प्रमुख शर्तें और चयन प्रक्रिया-

एनसीसी स्पेशल एंट्री में आवेदन की प्रमुख तिथियां-
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि - 17 अगस्त 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 15 सितंबर 2022
एसएसबी साक्षात्कार की तिथि - बाद में जारी की जाएगी।

आयु सीमा - 19 से 25 वर्ष।  यानी अभ्यर्थी  02 जनवरर 1998 से पहले और 01 जनवरी 2004 के बाद पैदा न हुआ हो। आयु की गणना 01 जनवरी 2023 को होगी।

शैक्षिक योग्यता - अभ्यर्थी के पास एनसीसी 'सी' सर्टिफिकेट हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास स्नातक में कम -से-कम 50 फीसदी अंक मिले हों। यानी तीनों वर्षों के अंकों  का योग 50 फीसदी से कम नहीं होना चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थियों को  एनसीसी विंग या डिविजन में  दो/तीन वर्ष सेवा करने का अनुभव भी हो।

वार्ड्स ऑफ बैटल कैसुअल्टीज ऑफ इंडियन आर्मी पर्सोनेल (शहीदों के आश्रितों) अभ्यर्थियों  को एनसीसी का सर्टिफिकेट जरूरी नहीं है। ऐसे अभ्यर्थियों के लिए केवल 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक पास होना जरूरी है।

वेतनमान - 

लेफ्टिनेंट लेवल 10- 56,100 - 1,77,500
कैप्टन लेवल 10बी- 61,300 - 1,93,900
मेजर लेवल 11- 69,400 - 2,07,200
लेफ्टिनेंट कर्नल लेवल 12ए -1,21,200 - 2,12,400
कर्नल लेवल 13 -1,30,600 - 2,15,900
ब्रिगेडियर लेवल 13ए- 1,39,600 - 2,17,600
मेजर जनरल लेवल 14- 1,44,200 - 2,18,200
लेफ्टिनेंट जनरल एचएजी स्केल लेवल 15- 1,82,200 - 2,24,100
लेफ्टिनेंट जनरल एचएजी+स्केल लेवल 16- 2,05,400 - 2,24,400
वीसीओएएस/सेना कमांडर/लेफ्टिनेंट जनरल (एनएफएसजी) लेवल 17- 2,25,000/- (फिक्स्ड)
सीओएएस लेवल 18- 2,50,000/- (फिक्स्ड)

चयनित अभ्यर्थियों की ज्वॉइनिंग सीधे लेफ्टिनेंट लेवल से होगी जहां 1,77,500 रुपए प्रतिमाह तक का वेतन और अन्य भत्ते दिए जाएंगे।

चयन प्रक्रिया
सबसे पहले अभ्यर्थियों के आवेदनों की शॉर्टिलिस्टिंग होगी। सेना के पास पूरा अधिकार होगा  कि बिना किसी कारण के किसी भी अभ्यर्थी का आवेदन रिजेक्ट कर दे। आवेदनों की शॉर्टिंग में पहले आओ-पहले पाओ का नियम लागू किया जाएगा। शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों को एसएसबी के इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू दो चरणों में होगा जोकि 5 दिनों तक चलेगा। पहले चरण के इंटरव्यू में सफल अभ्यर्थियों को दूसरे चरण में बुलाया जाएगा। दूसरे चरण में सफल और मेडिकल रूप से फिट पाए गए अभ्यर्थियों को एसएसबी सेंटर में कोर्स के लिए भेजा जाएगा।


ऐसे करें आवेदन:
इंडियन आर्मी में एनसीसी स्पेशल एंट्री कोर्स के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन www.joinindianarmy.nic.in पर ही स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन करने को  इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं और  ‘Registration’ लिंक पर क्लिक करें। यदि रजिस्ट्रेशन पहले से करा चुके हैं तो Apply Online लिंक पर क्लिक कर  ‘Officers Selection - ‘Eligibility’ पर जाएं। इसके बाद आगे संबंधित कोर्स में आवेदन फॉर्म भरें। आवेदन फॉर्म पूरा होने के बाद सब्मिट बटन दबाएं। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि आवेदन की हार्ड कॉपी के तौर दो प्रतियां जरूरी होंगी। इलिए आवेदन को प्रिंटआउट भी कर लें।

0 comments:

Post a Comment