Searching...
Sunday, August 7, 2022

UPPSC : प्रमाणपत्रों के सत्यापन में अटका शिक्षकों का कालेज आवंटन

UPPSC : प्रमाणपत्रों के सत्यापन में अटका शिक्षकों का कालेज आवंटन

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित राजकीय इंटर कालेजों के शिक्षकों का चयन परिणाम आने के एक महीने बाद भी कालेज आवंटन नहीं किया गया है। जबकि चयनितों की सूची माध्यमिक शिक्षा निदेशालय भेज दी गई है। केवल औपबंधिक चयन वाले अभ्यर्थियों की सूची अभी जानी बाकी है। कालेज आवंटन न होने से चयनित शिक्षक निदेशालय के चक्कर लगा रहे हैं। उनकी मांग की है कि जल्द से जल्द कालेज आवंटन किया जाय।


राजकीय इंटर कालेजों में 16 विषयों के लिए प्रवक्ता के 1340 पदों पर भर्ती की लिखित परीक्षा 13 मार्च, 2022 को कराई गई थी । परीक्षा के बाद तीन चरणों में जून में इसका परिणाम जारी किया गया। परिणाम जारी करने के तुरंत बाद सभी के प्रमाणपत्रों के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू हुई। आयोग से सत्यापन के बाद चयनितों की सूची कालेज आवंटन के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में अपर निदेशक राजकीय को भेजी दी गई। सत्यापन के दौरान कुछ अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र अधूरे थे। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि अधिकतर चयनितों की सूची माध्यमिक शिक्षा निदेशालय भेज दी गई है। करीब सौ अभ्यर्थियों ने प्रमाणपत्र जमा नहीं किए हैं, इसलिए उनको कुछ दिन का समय दिया गया है। उनके प्रमाणपत्रों की जांच होने के बाद सूची भेज दी जाएगी। अपर निदेशक राजकीय केके गुप्ता ने बताया कि चयनितों का आवंटन एक साथ होगा । बचे हुए अभ्यर्थियों की सूची का इंतजार किया जा रहा है।

0 comments:

Post a Comment