Searching...
Wednesday, August 24, 2022

आईटीआई : पहली सूची के अभ्यर्थियों को दाखिले के लिए कल तक मौका, 35 फीसदी सीटों पर ही प्रवेश

आईटीआई : पहली सूची के अभ्यर्थियों को दाखिले के लिए कल तक मौका, 35 फीसदी सीटों पर ही प्रवेश

अभिषेक सिंह के अनुसार पहले चरण के प्रवेश की अंतिम तिथि को जनहित में बढ़ाया गया है। ऐसे अभ्यर्थी जो अभी तक प्रवेश नहीं ले पाए हैं, वह अपने सभी अभिलेखों के साथ चयनित राजकीय या निजी संस्थान में संपर्क करके अपनी प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर लें।


उत्तर प्रदेश के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में दाखिले के लिए आवेदकों का रुझान शुरुआत में ही फीका है। अभी तक करीब 35 फीसदी सीटें ही भरी हैं। इसीलिए पहली मेरिट सूची के अभ्यर्थियों को अब 25 अगस्त की रात 12 तक दाखिला लेने का मौका मिलेगा। अभी तक दाखिले की अंतिम तिथि 23 अगस्त तक ही थी।

व्यावसायिक शिक्षा परिषद के निदेशक अभिषेक सिंह के अनुसार पहले चरण के प्रवेश की अंतिम तिथि को जनहित में बढ़ाया गया है। ऐसे अभ्यर्थी जो अभी तक प्रवेश नहीं ले पाए हैं, वह अपने सभी अभिलेखों के साथ चयनित राजकीय या निजी संस्थान में संपर्क करके अपनी प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर लें। विभागीय अधिकारियों के अनुसार पहली सूची में लगभग 98 हजार अभ्यर्थियों की मेरिट जारी की गई है। इसी में लगभग 35 हजार ने मंगलवार शाम तक दाखिला लिया है।

0 comments:

Post a Comment