Searching...
Friday, August 12, 2022

SSC : सीजीएल-2021 की टियर - 3 परीक्षा 21 अगस्त से, प्रवेश पत्र जारी

SSC : सीजीएल-2021 की टियर - 3 परीक्षा 21 अगस्त से, प्रवेश पत्र जारी


◆ उत्तर प्रदेश और बिहार के दर्जनभर जिलों में कराई जाएगी परीक्षा

◆ आठ और दस अगस्त को कराई गई थी टियर 2 परीक्षा



प्रयागराज : कर्मचारी चयन आयोग : (एसएससी) ने कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल)- 2021 की टियर-3 परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। यह परीक्षा 21 अगस्त को उत्तर प्रदेश और बिहार के दर्जनभर जिलों में कराई जाएगी। इसमें सफल अभ्यर्थियों का स्किल टेस्ट होगा। फिर प्रमाण पत्रों की जांच के बाद राष्ट्रीय स्तर पर मेरिट से अभ्यर्थियों का चयन होगा।

सीजीएल 2021 की टियर -1 परीक्षा का परिणाम चार जुलाई 2022 को आया था। इसमें देश भर से कुल 1,25,426 अभ्यर्थी सफल हुए थे। उसमें से यूपी और बिहार के 33107 अभ्यर्थी सफल हुए थे। यह परीक्षा केंद्र सरकार के विभागों में आडिटर असिस्टेंट आडिट अफसर, एकाउंटेंट, असिस्टेंट एकाउंट अफसर, सब इंस्पेक्टर सीबीआइ, टैक्स असिस्टेंट, कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी, सांख्यिकी अन्वेषक आदि के 7686 पदों को भरने के लिए कराई जा रही है। इसकी टियर-2 परीक्षा आठ और 10 अगस्त को 14 जिलों में 106 केंद्रों पर कराई गई। इस परीक्षा में 71.83 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए थे। टियर 2 परीक्षा का अब तक परिणाम नहीं आया और एसएससी ने टियर - 3 की परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। एसएससी के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि समय की बचत के लिए टियर-3 परीक्षा कराई जा रही है। जो अभ्यर्थी टियर-2 में उत्तीर्ण हो जाएंगे, उन्हीं की टियर - 3 की कापियां चेक होंगी इस तरह भर्ती प्रक्रिया को समय से पूरा किया जा सकेगा।

सीजीएल-2020 के अभ्यर्थियों के प्रपत्रों की जांच 16 से

एसएससी की ओर से आयोजित सीजीएल 2020 की भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इसका कौशल परीक्षण (स्किल टेस्ट) चार और पांच अगस्त को कराया गया था। कौशल परीक्षण में शामिल 3017 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच 16 से 30 अगस्त तक होगी। इसके लिए बुलावा पत्र (काल लेटर) जारी कर दिया गया है। इसी दौरान अभ्यर्थियों को पदों का विकल्प भी भरना होगा ।

0 comments:

Post a Comment