पीसीएस 2024 में 258 एनटी की होगी भर्ती, वाणिज्य कर अधिकारी के 142 पदों का अधियाचन मिला, विज्ञापन से प्रारंभिक परीक्षा तक में चार गुना बढ़ी पदों की संख्या
दो-तीन सौ किमी दूर परीक्षा देने जाने में होती है मुश्किल
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस 2024 के तहत 947 पदों में से सर्वाधिक 258 पदों पर नायब तहसीलदार (एनटी) की भर्ती होगी। आयोग ने आरटीआई के तहत दिल्ली में रहकर तैयारी करने वाले बिजनौर के मो. रजा को पदों का ब्योरा दिया है। कुल 947 पदों में से असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर के 196 और वाणिज्य कर अधिकारी के 142 पद शामिल हैं। डिप्टी कलेक्टर के 37 जबकि डिप्टी एसपी के 17 पदों पर चयन होगा। आयोग ने 28 फरवरी को प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया था।
कुल 947 पदों के सापेक्ष 15,066 अभ्यर्थियों को 29 जून से प्रस्तावित मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है। पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा में हुई देरी के कारण पदों की संख्या चार गुना से अधिक बढ़ गई है। आयोग ने एक जनवरी 2024 को पीसीएस 2024 के लिए जब ऑनलाइन आवेदन मांगे थे तक पदों की संख्या 220 थी। 28 फरवरी को जब प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ तब तक आयोग को और अधियाचन मिलने के कारण पदों की संख्या बढ़कर 947 हो गई।
प्रयागराज : छात्रा रश्मि मिश्रा का कहना है कि दूरदराज के क्षेत्रों में बने परीक्षा केन्द्र तक पहुंचना अपनेआप में एक परीक्षा होती है। सुजाता सिंह के अनुसार दो से तीन सौ किलोमीटर दूर परीक्षा केन्द्र बनने के कारण कई बार सोचना पड़ता है कि परीक्षा दें या छोड़ दें। इसकी वजह से मानसिक तनाव बढ़ जाता है जिससे परीक्षा प्रभावित होती है। स्वाति श्रीवास्तव कहती हैं जिनके घर पर छोटे बच्चे हैं और परिवार के सदस्य बाहर नौकरी में है उनके लिए परीक्षा अपनेआप में अग्नि परीक्षा है। स्वीटी सिंह ने बताया कि छात्राओं को सैकड़ों किमी दूर परीक्षा केन्द्र पर जाने के लिए एक हफ्ते पहले से तैयारी करनी पड़ती है जिसकी वजह से परीक्षा की तैयारी प्रभावित होती है। रीता पांडेय के अनुसार जिसके अभिभावक न हो या वर्किंग हो उन्हें जाने में बहुत कठिनाई होती है, होटल वाले अकेली लड़की को जल्दी रूम तक नहीं देते हैं, इसकी भक्तभोगी मैं खुद रही हूं।
पदवार सीट का ब्योरा
खंड विकास अधिकारी 72, उपकारापाल 60, उपनिबंधक 40, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के 16 पद, कोषाधिकारी/लेखाधिकारी 22, जिला कमांडेंट होमगार्ड्स 02, अधीक्षक कारागार 01, सहायक आयुक्त उद्योग 18, सहायक निदेशक उद्योग 01, पंचायती राज विभाग में कार्य अधिकारी 23, जिला समाज कल्याण अधिकारी 09, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी 01, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी 05, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी 04, जिला खाद्य विपणन अधिकारी 02, सांख्यिकीय अधिकारी कृषि समूह ‘ख’ 03, राज्य संपत्ति विभाग में व्यवस्थाधिकारी 01 और व्यवस्थापक 16 जबकि विधिक माप एवं विज्ञान विभाग में सहायक नियंत्रक के 01 पद पर भर्ती होगी।
कुलसचिव के अभ्यर्थियों से मांगे यूजी-पीजी के प्राप्तांक
प्रयागराज : लोक सेवा आयोग ने राज्य विश्वविद्यालयों में कुलसचिव (रजिस्ट्रार) के चार पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों से स्नातक और परास्नातक में प्राप्तांक, पूर्णांक और प्रतिशत की सूचना 25 अप्रैल की शाम पांच बजे तक पंजीकृत डाक से भेजने के निर्देश दिए हैं। ऐसे अभ्यर्थी जिनके प्राप्तांक ग्रेड प्वाइंट में दिए हो, वे कुलसचिव/सक्षम प्राधिकारी की ओर से जारी इस आशय का प्रमाण-पत्र अवश्य प्रस्तुत करेंगे जिसमें ग्रेड प्वाइंट के समतुल्य प्राप्तांक प्रतिशत तथा ग्रेड प्वाइंट को प्रतिशत में परिवर्तित करने का सूत्र (फॉर्मूला) का उल्लेख हो।
0 comments:
Post a Comment