30 अप्रैल तक होंगे आवेदन, युवाओं को प्रवेश हेतु पॉलीटेक्निक चलो अभियान के तहत किया जा रहा प्रेरित
पॉलीटेक्निक में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 30 अप्रैल तक चलेगी। युवाओं को पॉलीटेक्निक में दाखिला को लुभाने के लिए पॉलीटेक्निक चलो अभियान भी चलाया जा रहा है। जिसमें युवाओं को प्रवेश के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
पॉलीटेक्निक में तकनीकी शिक्षा के साथ ही युवा स्वरोजगार के साथ ही अच्छी नौकरी भी कर सकते हैं। कॉलेजों में अलग-अलग ट्रेड का संचालन किया जा रहा है। 15 जनवरी से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई थी, जो 30 अप्रैल तक चलेगी। युवा इसमें अधिक से आवेदन करें, इसके लिए पॉलीटेक्निक चलो अभियान के तहत युवाओं को प्रवेश के लिए जागरूक किया जा रहा है।
अभियान के तहत ब्लॉकों में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। जो, स्कूलों व अभिभावकों से संपर्क कर छात्रों को पॉलीटेक्निक में प्रवेश कराने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट (www.jeecup.admissions.nic.in) पर जाकर पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया जा सकता है। आवेदन के बाद परीक्षा में मेरिट के आधार पर प्रवेश दिए जाएंगे।
पॉलीटेक्निक प्रवेश हेतु 3 लाख सीट्स के सापेक्ष मात्र 1.80 लाख हुए रजिस्ट्रेशन, 30 अप्रैल तक आवेदन की संख्या को लेकर प्राविधिक शिक्षा विभाग की धड़कन बढ़ी
लखनऊ। प्रदेश के पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए तीन महीने से चल रही आवेदन प्रक्रिया अपेक्षाकृत गति नहीं पकड़ पा रही है। तीन लाख से अधिक सीटों के सापेक्ष अब तक 1.80 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन और 1.60 लाख ने फीस जमा की है। प्रवेश के लिए आवेदन 30 अप्रैल तक होने हैं। इसे लेकर प्राविधिक शिक्षा विभाग की धड़कन बढ़ी हुई है।
प्राविधिक शिक्षा विभाग की ओर से पॉलीटेक्निक में प्रवेश के लिए युवाओं को आकर्षित करने की विभिन्न कवायद की जा रही है। हालांकि इसके अपेक्षाकृत परिणाम नहीं मिल पा रहे हैं। विभाग की ओर से प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रवेश के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी इसकी सूचनाएं साझा की जा रही है। हाईस्कूल व इंटर कॉलेजों में भी जाकर इसके बारे में जानकारी दी जा रही है।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के अनुसार 15 जनवरी से शुरू हुई प्रवेश आवेदन प्रक्रिया में अब तक 1.81 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं 1.62 लाख से अधिक छात्रों ने फीस जमा की है। जबकि प्रदेश के 147 राजकीय, 18 एडेड, 18 पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप व 2486 निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों प्रवेश के लिए सीटों की संख्या तीन लाख से ज्यादा है। वहीं अब तक आवेदन में भी सर्वाधिक ग्रुप ए यानी डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में 93754 हैं।
वहीं ग्रुप बी यानी एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में 925, ग्रुप सी फैशन डिजाइनिंग, होम साइंस व टेक्सटाइल डिजाइन में 2729, ग्रुप डी मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट में 773, ग्रुप ई 1 (बायो) डिप्लोमा इन फार्मेसी में 45251, ग्रुप ई 2 (मैथ्स) डिप्लोमा इन फार्मेसी में 12323 आवेदन हुए हैं। अन्य ग्रुप में अपेक्षाकृत आवेदन नहीं बढ़ रहे हैं। अब जब आवेदन में मात्र 20 दिन ही बचे हैं तो एक बार फिर संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने इसके लिए पूरा जोर लगा दिया है।
होटल मैनेजमेंट व टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी नहीं कर रही आकर्षित पॉलीटेक्निक के विद्यार्थियों को होटल मैनेजमेंट व टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी नहीं आकर्षित कर पा रही है। हालत यह है कि अब तक हुए आवेदन में होटल मैनेजमेंट में तीन वर्षीय कोर्स के लिए 531 आवेदन ही हुए हैं। वहीं प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी में 88, फैशन डिजाइनिंग, ऐपरेल डिजाइनिंग आदि में 44 व टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी में 87 आवेदन ही हुए हैं।
0 comments:
Post a Comment