Rajasthan CHO Recruitment 2025: राजस्थान सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) के 2,634 पदों पर आवेदन शुरू
Rajasthan CHO Recruitment 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) के 2,634 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 2 अप्रैल से 1 मई 2025 तक जमा कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन संभावित रूप से 2 जून से 13 जून 2025 के बीच किया जाएगा।
Rajasthan CHO Recruitment 2025 Eligibility
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री, डिप्लोमा, या सामुदायिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण के साथ बी.एससी. नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, कंप्यूटर ज्ञान भी आवश्यक होगा।
Rajasthan CHO Age Limit
आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है, हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी।
Rajasthan CHO Application Fees
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹600 रखा गया है, जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के लिए यह शुल्क ₹400 निर्धारित किया गया है।
Rajasthan CHO Selection Process 2025
चयन प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा देनी होगी, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे, जिनका कुल वेटेज 400 अंकों का होगा। परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी और प्रत्येक गलत उत्तर पर एक अंक की कटौती की जाएगी।
परीक्षा का सिलेबस सामुदायिक स्वास्थ्य, नर्सिंग, पोषण, प्राथमिक चिकित्सा, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, और सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं से संबंधित विषयों पर आधारित होगा। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया से गुजरना होगा, जिसके बाद अंतिम मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।
Rajasthan CHO Vacancy 2025 Apply
आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। इच्छुक अभ्यर्थियों को RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा। आवेदन के दौरान अभ्यर्थियों को आवश्यक दस्तावेज़, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे। इसके बाद, निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करके फॉर्म को अंतिम रूप से जमा करना होगा।
0 comments:
Post a Comment