Searching...
Thursday, April 3, 2025

एक साथ दी परीक्षा, फिर भी डेढ़ साल हो गए जूनियर, एलटी ग्रेड शिक्षक व प्रवक्ता के पदों पर अवशेष श्रेष्ठता सूची में चयनित 520 अभ्यर्थियों की नियुक्ति में देर का मामला

एक साथ दी परीक्षा, फिर भी डेढ़ साल हो गए जूनियर, एलटी ग्रेड शिक्षक व प्रवक्ता के पदों पर अवशेष श्रेष्ठता सूची में चयनित 520 अभ्यर्थियों की नियुक्ति में देर का मामला

देर से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने के कारण प्रमोशन के साथ वेतन, भत्तों पर भी पड़ेगा असर
 

04 अप्रैल 2025
प्रयागराज। एलटी ग्रेड शिक्षक व प्रवक्ता के पदों पर अवशेष श्रेष्ठता सूची में चयनित 520 अभ्यर्थियों की नियुक्ति में देर होने के कारण वे अन्य चयनित अभ्यर्थियों से डेढ़ साल जूनियर हो गए हैं। नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों से आठ अप्रैल से ऑनलाइन फॉर्म भरवाए जाएंगे, लेकिन नियुक्ति में देर होने के कारण उन्हें अपने वेतन व अन्य भत्तों के मामलों नुकसान उठाना पड़ेगा।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने राजकीय विद्यालयों में मार्च 2018 में एलटी ग्रेड शिक्षक और वर्ष 2020 में प्रवक्ता भर्ती का विज्ञापन जारी किया था। मुख्य सूची में चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति के साथ ही आयोग ने एलटी ग्रेड शिक्षक व प्रवक्ता भर्ती की अवशेष श्रेष्ठता सूची जारी की थी, जिसमें प्रवक्ता पद के 41 और एलटी ग्रेड के 479 चयनित अभ्यर्थी शामिल थे।


आयोग में अवशेष श्रेष्ठता सूची में चयनित एलटी ग्रेड अभ्यर्थियों का अभिलेख वर्ष 2023 में 17 से 24 जुलाई तक और प्रवक्ता के चयनितों का अभिलेख सत्यापन अगस्त में हुआ था। इसके बाद आयोग ने माध्यमिक शिक्षा विभाग को नियुक्ति की संस्तुति भेज दी थी। एक साल से अधिक समय बीत चुका है और इन 520 चयनित अभ्यर्थियों को अब तक नियुक्ति नहीं मिली है।


ऐसे में यह 520 अभ्यर्थी पहले नियुक्ति प्राप्त कर चुके अभ्यर्थियों से तकरीबन डेढ़ साल जूनियर हो जाएगा जाएंगे। फिलहाल, अवशेष श्रेष्ठता सूची के चयनित अभ्यर्थियों से आठ से नियुक्ति एवं विद्यालय आवंटन के लिए आठ से 13 अप्रैल तक ऑनलाइन फॉर्म भरवाए जाएंगे और इसके बाद ऑनलाइन नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे। मई तक इन अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिल जाएगी।


अभ्यर्थियों का कहना है कि नियुक्ति के लिए डेढ़ साल से भटक रहे हैं। नियुक्ति एवं विद्यालय आवंटन के लिए उनसे दोबारा फॉर्म भरवाए जा रहे हैं। इससे पहले दिसंबर-2024 में ऑनलाइन फॉर्म भरवाए गए थे। नियुक्ति में देरी के कारण एक ही परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के मुकाबले वे प्रमोशन, वेतन एवं भत्तों के मामले में पीछे रह जाएंगे।



520 राजकीय शिक्षकों की नियुक्ति की तैयारी, 8 से 13 अप्रैल तक आवेदन का मिलेगा मौका 

01 अप्रैल 2025
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की वर्ष 2018 की सहायक अध्यापक (एलटी), वर्ष 2020 की प्रवक्ता संवर्ग भर्ती के सापेक्ष औपबंधिक संस्तुति व अवशेष सूची के माध्यम से चयनित 520 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र/पदस्थापन दिया जाना है। अभ्यर्थी आठ अप्रैल से 13 तक आवेदन कर सकते हैं। seceduonlineposting.up.gov.in विकसित कराकर नियुक्ति प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन करने का अवसर प्रदान किया गया है ।




एलटी ग्रेड व प्रवक्ता के चयनितों से दोबारा भरवाए जाएंगे विकल्प, अभिलेख सत्यापन के बाद से कर रहे नियुक्ति का इंतजार

20 मार्च 2025
प्रयागराज। राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षक (सहायक अध्यापक) व प्रवक्ता के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटन के लिए दोबारा विकल्प भरने होंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव से मिलकर नियुक्ति की मांग करने पहुंचे अभ्यर्थियों को यह जानकारी दी गई। निदेशक ने आश्वस्त किया कि अप्रैल-2025 में नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। 

एलटी ग्रेड व प्रवक्ता के 520 चयनित अभ्यर्थी डेढ़ साल से अधिक समय से नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं। इनमें प्रवक्ता पद के 41 और एलटी ग्रेड के 479 चयनित अभ्यर्थी शामिल हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में एलटी ग्रेड चयनितों का अभिलेख वर्ष 2023 में 17 से 24 जुलाई तक और प्रवक्ता के चयनितों का अभिलेख सत्यापन अगस्त में हुआ था। इसके बाद आयोग ने माध्यमिक शिक्षा विभाग को नियुक्ति की संस्तुति भेज दी थी।

एक साल के इंतजार के बाद विद्यालय आवंटन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरवाए गए। यह प्रक्रिया पिछले वर्ष 23 से 27 दिसंबर के बीच पूरी कर ली गई। इसके बाद अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित कर उनके पदस्थापन की प्रक्रिया पूरी की जानी थी।

अभ्यर्थी लगातार माध्यमिक शिक्षा विभाग के चक्कर लगा रहे थे लेकिन उन्हें कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला। अभ्यर्थियों ने बताया कि प्रयागराज आए माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव से मिलकर जब यह मुद्दा उठाया गया तो निदेशक ने बताया कि मार्च के अंत तक विद्यालय आवंटन के लिए दोबारा फॉर्म भरवाए जाएंगे और अप्रैल में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति दे दी जाएगी।



स्कूलों का विकल्प लेकर तैनाती देना भूल गए अफसर, LT GIC 2018 भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों का मामला, सात साल से आयोग और शिक्षा निदेशालय का चक्कर लगा रहे

500 से अधिक शिक्षकों ने 23 से 27 दिसंबर तक भरा विकल्प

03 मार्च 2025
प्रयागराज । राजकीय विद्यालयों में चयनित 520 सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड) और प्रवक्ता से स्कूल का विकल्प लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग के अफसर तैनाती देना ही भूल गए हैं। लंबे इंतजार के बाद इन अभ्यर्थियों से 23 से 27 दिसंबर तक स्कूल का विकल्प लिया गया था। लेकिन, दो महीने बाद भी तैनाती नहीं मिल सकी है।


राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक) भर्ती परीक्षा 2018 में अवशेष श्रेष्ठता सूची से आठ विषयों के चयनित 400 से अधिक अभ्यर्थियों का परिणाम उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 28 जून 2023 को घोषित किया था। आयोग परिसर में 17 से 25 जुलाई तक चयनित अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन कराया गया और उसके बाद सितंबर अंत तक सभी अभ्यर्थियों की फाइल माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को भेज दी गई। 


इसी प्रकार प्रवक्ता चयन 2020 में भी अवशेष श्रेष्ठता सूची से चयनितों का परिणाम निदेशालय को तैनाती के लिए भेजा गया था। चयन परिणाम जारी होने के सवा साल बाद इनसे स्कूलों के ऑनलाइन विकल्प लिए गए और कॉलेज भी आवंटित कर दिए गए लेकिन नियुक्ति पत्र जारी नहीं हुए। तब से अभ्यर्थी शिक्षा निदेशालय प्रयागराज से लेकर लखनऊ तक के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन कोई कुछ ठोस जवाब नहीं दे रहा है।


अवशेष श्रेष्ठता सूची से चयनित शिक्षकों के से नियुक्ति पत्र जा चुका है। कुछ तकनीकी कारणों से जारी नहीं हो सके है जो दो सप्ताह में जारी हो जाएंगे। - अजय कुमार द्विवेदी, अपर निदेशक राजकीय

0 comments:

Post a Comment