Searching...
Monday, April 7, 2025

RRC SECR recruitment apprentice posts for 10th pass : 10वीं पास के लिए रेलवे में निकली 1007 भर्तियां, जानें कहां, कैसे और कब कर सकते हैं अप्लाई

RRC SECR recruitment apprentice posts for 10th pass : 10वीं पास के लिए रेलवे में निकली 1007 भर्तियां, जानें कहां, कैसे और कब कर सकते हैं अप्लाई


RRC SECR Recruitment 2025: साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे द्वारा जारी की गई इन रिक्तियों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार, यहां जान लीजिए आवेदन की तारीखों से लेकर चयन प्रक्रिया तक हर जरूरी डिटेल, जो आपको पता होनी चाहिए। RRC Recruitment 2025 की कंप्लीट डिटेल और लिंक यहां मिलेंगे।


सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे 10वीं पास युवाओं के लिए साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR) से बड़ी अपडेट आई है, जहां अप्रेंटिस पदों पर बंपर भर्तियां जारी की गई हैं और इसके लिए आवेदन प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया गया है। हाईस्कूल पास जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वह साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर जाकर अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं।


RRC SECR Recruitment 2025: कितनी है रिक्तियां ?
साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे द्वारा चलाए गए इस भर्ती अभियान के तहत अप्रेंटिस पदों पर कुल 1007 भर्तियां की जाएंगी, इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 मई है।


RRC SECR Recruitment 2025: किस जोन में कितनी हैं रिक्तियां
साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने अप्रेंटिस पदों पर कुल 1007 रिक्तियां जारी की हैं, जिसमें नागपुर डिवीजन में 919 पद और वर्कशॉप मोतीबाग के लिए 88 पद निर्धारित किए गए हैं।



आरआरसी एसईसीआर अप्रेंटिस भर्ती 2025: पात्रता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता: अप्रेंटिस पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों का भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 10 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

आयु सीमा: उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष तक होनी चाहिए।



आरआरसी एसईसीआर अप्रेंटिस भर्ती 2025: कैसे करें ऑनलाइन आवेदन ?

चरण 1. साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर जाएं।

चरण 2. अपना रजिस्ट्रेशन करें और अपने अकाउंट में लॉगिन करें।

चरण 3. आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी और दस्तावेज अपलोड करें।

चरण 4. फॉर्म में दर्ज की गई जानकारी को दोबारा पढ़ें सबमिट करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

चरण 5. भरे गए फॉर्म को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।


साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे की अप्रेंटिस भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क की श्रेणीवार जानकारी इस प्रकार है।

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी- 100 रुपये

एससी, एसटी और पीएच श्रेणी- कोई आवेदन शुल्क नहीं।


आरआरसी एसईसीआर अपरेंटिस भर्ती 2025: चयन प्रक्रिया
साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे की अप्रेंटिस भर्ती अभियान में उम्मीदवारों का चयन करने के लिए मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और यह मेरिट लिस्ट उम्मीदवारों के 10वीं में प्राप्त अंकों और उससे संबंधित ट्रेड में आईटीआई अंकों के प्रतिशत आधार पर तैयार होगी। मेरिट लिस्ट में जिन उम्मीदवारों का नाम आएगा उन्हें पहले मेडिकल टेस्ट और उसके बाद अंतिम चरण दस्तावेज सत्यापन से गुजरना होगा। सभी चरणों में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को चयन के योग्य माना जाएगा।

0 comments:

Post a Comment