Searching...
Monday, April 21, 2025

अभ्युदय कोचिंग में अब बैंकिंग और एसएससी की भी तैयारी, अभी लोक सेवा आयोग की भर्तियों के अलावा नीट और जेईई की कराई जाती है तैयारी

अभ्युदय कोचिंग में अब बैंकिंग और एसएससी की भी तैयारी, अभी लोक सेवा आयोग की भर्तियों के अलावा नीट और जेईई की कराई जाती है तैयारी

50 से अधिक विद्यार्थियों के होने पर एक जुलाई से शुरू की जाएंगी कक्षाएं

प्रयागराज। अभ्युदय कोचिंग में एक दिन में संपन्न होने वाली भर्ती परीक्षाओं की भी तैयारी कराई जाएगी। इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं। मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की मुफ्त तैयारी कराई जाती है।


केपी इंटर कॉलेज में अभी संघ लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की भर्तियों के अलावा इंजीनियरिंग (जेईई) और मेडिकल कॉलेजों (नीट) की प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है। जेईई और नीट की करछना एवं कौड़िहार आश्रम पद्धति विद्यालयों में भी कक्षाएं चलती हैं।

समाज कल्याण विभाग ने अब इसमें विस्तार देने की योजना बनाई है। इसके तहत इस वर्ष से कर्मचारी चयन आयोग, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, रेलवे और बैंक आदि की भर्ती परीक्षाओं की भी तैयारी कराई जाएगी।

इनकी कक्षाएं एक जुलाई से संचालित करने की तैयारी है। कोर्स कोऑर्डिनेटर हृदया नंद यादव ने बताया कि कोचिंग के लिए इच्छुक प्रतियोगियों से आवेदन मांगे गए हैं। 50 से अधिक विद्यार्थी हो जाते हैं तो एक दिनी प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग एक जुलाई से शुरू कर दी जाएगी। यदि आवेदकों की संख्या अधिक हुई तो प्रवेश परीक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा। कोचिंग के लिए स्थान की मांग की गई है। इसके लिए डीएम के पास प्रस्ताव भेजा गया है।


कोचिंग के लिए आवेदन सात तक

अभ्युदय कोचिंग में संचालित लोक सेवा आयोग, नीट, जेईई, एसएससी, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्ती परीक्षाओं की मुफ्त कोचिंग के लिए समाज कल्याण विभाग की ओर से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन सात मई तक किए जा सकेंगे। विकास भवन स्थित जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय से आवेदन फार्म प्रत्येक कार्य दिवस में सुबह 10 से शाम चार बजे के बीच प्राप्त किए जा सकते हैं। स्वप्रमाणित सभी दस्तावेज के साथ भरे हुए फार्म इसी दौरान जमा भी होंगे। इस संबंध में कोर्स कोऑर्डिनेटर हृदया नंद यादव के मोबाइल नंबर 8375834622 एवं 8687855131 पर अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

0 comments:

Post a Comment