ITI में होगी साइबर सुरक्षा असिस्टेंट और एआई समेत 29 नए एक व दो वर्षीय कोर्सेज में पढ़ाई
प्रशिक्षण महानिदेशालय ने नई तकनीक व मांग के आधार 29 कोर्स किए विकसित
लखनऊ। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के विद्यार्थी नए सत्र से एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस), 5जी नेटवर्क टेक्नीशियन, साइबर सुरक्षा असिस्टेंट जैसे कोसों की पढ़ाई करेंगे। प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीजीटी) ने नई तकनीक और आधुनिक मांग के आधार पर 29 नए कोर्स विकसित किए हैं। नए सत्र से सभी राजकीय और निजी आईटीआई संस्थानों में इन्हें शुरू कराने की तैयारी है।
राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद के अधिकारियों ने बताया कि राजकीय और निजी आईटीआई संस्थानों में 80 से अधिक प्रशिक्षण कोर्स चल रहे हैं। इनमें से ज्यादातर आठ से 10 साल पुराने हैं। नई शिक्षा नीति के तहत कोर्स में बदलाव के साथ नए कोर्स शुरू करने की तैयारी है। इसके लिए डीजीटी ने कोर्सों की रूपरेखा तैयार कर ली है। संभवत नए सत्र से सभी शिक्षण संस्थानों को नए कोर्स शुरू करने की मान्यता दे दी जाएगी।
राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद के संयुक्त निदेशक अनिल वर्मा ने बताया कि डीजीटी की ओर से तैयार किए गए कोर्स आधुनिक दौर में बेहद उपयोगी है। 5जी नेटवर्किंग, एआई, साइबर सुरक्षा, डाटा एप्लिकेशन के साथ ड्रोन टेक्नोलॉजी की मांग तेज है। विद्यार्थी नए कोर्स पढ़ने के लिए इच्छुक भी हैं।
एक व दो वर्षीय कोर्स होंगे शुरू
नई तकनीक के आधार पर आईटीआई के विद्यार्थी एक और दो वर्षीय कोर्स से परिचित होंगे। एक वर्षीय कोर्स में 5जी नेटवर्क टेक्नीशियन, एआई प्रोग्रामिंग, एडवांस टूल्स, कंप्यूटर मैन्युफेक्चिरिंग, डाटा एसिस्टेंट, इंड्रस्ट्रियल रोबोट एंड डिजिटल मैन्युफेक्चरिंग कोर्स शामिल हैं। इंटरनेट टेक्नीशियन, मल्टीमीडिया, सॉफ्टवेयर टेस्टिंग व सोलर टेक्नीशियन से जुड़े कोर्स भी शुरू होंगे। दो वर्षीय कोर्स में प्लांट टेक्नीशियन, पावर प्लांट टेक्नीशियन, मशीन इलेक्ट्रिक व्हीकल, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, थ्रीडी प्रीटिंग, बेसिक डिजाइन से जुड़े कोर्स शामिल हैं।
0 comments:
Post a Comment