Searching...
Tuesday, April 1, 2025

पहले ही दिन पिछड़ा सर्वोदय विद्यालयों का सत्र, कई जिलों में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा न होने से जारी नहीं हो सका प्रवेश परीक्षा का परिणाम

पहले ही दिन पिछड़ा सर्वोदय विद्यालयों का सत्र, कई जिलों में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा न होने से जारी नहीं हो सका प्रवेश परीक्षा का परिणाम


लखनऊ : समाज कल्याण विभाग के जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों में शैक्षिक सत्र पहले ही दिन पिछड़ गया। कई जिलों में सर्वोदय विद्यालयों में प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा नहीं हो सका है। इस कारण 31 मार्च को प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं किया जा सका है। ऐसे में अब कौशांबी सहित ऐसे जिलों के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) ने समाज कल्याण निदेशालय को पत्र लिखकर और समय देने का आग्रह किया है।


सर्वोदय विद्यालयों में एक अप्रैल से नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत होती है। इसके लिए 30 मार्च को प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी और 31 मार्च तक उसका परिणाम भी घोषित होना था। इस बार कक्षा छह से नौ और 11 में प्रवेश के लिए 62,382 छात्रों ने आवेदन किया था। इसमें सबसे अधिक कक्षा सात के लिए कुल 7434 और कक्षा नौ के लिए 16,106 छात्रों ने आवेदन किया था। दो पालियों में 30 मार्च को प्रवेश परीक्षा आयोजित कराने की जिम्मेदारी जिलाधिकारियों को सौंपी गई थी। डायट ने प्रश्नपत्र तैयार करने के साथ उत्तर पुस्तिकाओं की जांच शुरू की है। सोमवार को इसका परिणाम जारी होना था। 


कौशांबी सहित कई ऐसे जिले हैं, जहां प्रवेश परीक्षा देने वाले बच्चों की संख्या अधिक है। इसका हवाला देते हुए उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए और समय मांगा गया है। निदेशक समाज कल्याण कुमार प्रशांत ने बताया कि इस प्रवेश परीक्षा के लिए कई जिलों में आवेदन अधिक आए हैं। इस कारण डायट समय पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन नहीं कर पाए हैं। उनकी ओर से और अधिक समय मांगा गया है। अंतिम परिणाम जारी होते ही शैक्षिक सत्र प्रारंभ हो जाएगा।

0 comments:

Post a Comment