Searching...
Monday, April 14, 2025

UPESSC: असिस्टेंट प्रोफेसर की 16 और 17 अप्रैल को होगी परीक्षा

असिस्टेंट प्रोफेसर की 16 और 17 अप्रैल को होगी परीक्षा

छह मंडलों में 52 केंद्रों पर होगी परीक्षा

लखनऊ। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी मंडलायुक्तों और डीएम को उप्र शिक्षा सेवा चयन आयोग की सहायक आचार्य चयन परीक्षा नकलविहीन, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के कड़े निर्देश दिए। बता दें कि सहायक आचार्य की लिखित परीक्षा 16 एवं 17 अप्रैल को दो पालियों में होगी।

आगरा, मेरठ, प्रयागराज, लखनऊ, गोरखपुर एवं वाराणसी समेत कुल छह मंडलों में 52 परीक्षा केंद्रों पर होगी, जिसमें कुल 82876 परीक्षार्थी शामिल होंगे। मुख्य सचिव ने कहा कि केंद्रों पर परीक्षा की सभी तैयारियां एक दिन पूर्व सुनिश्चित करा ली जाए। परीक्षार्थियों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। केंद्रों पर पेयजल, शौचालय सहित सभी मूलभूत सुविधाएं रहें और सभी सीसीटीवी कैमरा क्रियाशील रहें। गोपनीय सामग्री के भंडारण के लिए कोषागार में स्ट्रांग-रूम की व्यवस्था होनी चाहिए। इसके अलावा प्रत्येक जिले में पर्यवेक्षक की तैनाती की जाए। परीक्षा की निगरानी के लिए मुख्यालय एवं जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित करें। 

केंद्रों की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था हेतु समुचित सशस्त्र पुलिस बल एवं शांति व्यवस्था हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाए। केंद्र अधीक्षक सहित परीक्षा से संबंधित सभी स्टाफ की विधिवत ब्रीफिंग परीक्षा से पूर्व करा दी जाए। बैठक में बताया गया कि नोडल अधिकारी और नोडल पुलिस अधिकारी नामित हो चुके हैं। 



असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा में एआई से पकड़ेंगे फर्जी परीक्षार्थी, थंब इंप्रेशन व आइरिस कैप्चरिंग से भी की जाएगी परीक्षार्थियों की पहचान, एसटीएफ सक्रिय

■ आयोग ने जारी किए अभ्यर्थियों के प्रवेशपत्र


प्रयागराज। प्रदेश के छह जिलों में 16 व 17 अप्रैल को प्रस्तावित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में नकल पर रोक व फर्जी परीक्षार्थियों की पहचान के लिए उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद लेगा। थंब इंप्रेशन व आइरिस कैप्चरिंग से भी परीक्षार्थियों की पहचान की जाएगी।

राज्य शैक्षिक विज्ञान संस्थान (सीमैट) परिसर में रविवार को आयोग की अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय की अध्यक्षता में छह मंडलों में नामित त्रिस्तरीय विशेष प्रेक्षकों व पर्यवेक्षकों की बैठक में यह जानकारी दी गई। सचिव मनोज कुमार व परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र प्रताप सिंह ने केंद्रों पर कड़ाई से परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश दिए और पर्यवेक्षकों को उनके दायित्वों से अवगत कराया।

उन्होंने बताया कि 19 जून 2024 को लागू व्यवस्था के अनुसार केंद्रों पर समस्त अभ्यर्थियों के स्वयं का थंब इम्प्रेशन व आइरिस कैप्चर (आंख की पुतली से पहचान) करते हुए एआई का उपयोग कर परीक्षा के दौरान प्रत्येक स्तर पर संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान व पुष्टि किए जाने का निर्णय आयोग ने लिया है। परीक्षा को प्रतिकूल रूप से प्रभावित करने की आशंका व ऐसे तत्वों को चिह्नित करने के लिए एसटीएफ भी सक्रिय हो गई है। 

बैठक में बताया गया कि अनुचित साधनों का प्रयोग करना, नकल करना या कराना, प्रश्नपत्र का प्रतिरूपण करना या उसका अनाधिकृत रूप से खुलासा करना या इस कार्य में षड्यंत्र करना अपराध की श्रेणी में आता है, जो उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम, 2024 के तहत दंडनीय है।

ऐसे मामलों में दोषी पाए जाने पर अधिकतम एक करोड़ रुपये तक का जुर्माना व आजीवन कारावास या दोनों ही सजा हो सकती है। आयोग के लिए इस परीक्षा का सफल आयोजन बड़ी चुनौती होगी। अपने गठन के बाद आयोग पहली पर कोई परीक्षा कराने जा रहा है। बैठक का संचालन आयोग उपसचिव डॉ. शिवजी मालवीय ने किया। इस मौके पर आयोग के सभी सदस्य, अफसर व कर्मचारी मौजूद रहे।


■ आयोग ने जारी किए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र : आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र रविवार को जारी कर दिए, जो आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। अशासकीय महाविद्यालयों में 33 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 910 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 16 व 17 अप्रैल को दो पालियों में सुबह 9:30 से 11:30 बजे और अपराह्न 2:30 से 4:30 बजे तक प्रयागराज समेत आगरा, मेरठ, लखनऊ, गोरखपुर और वाराणसी के विभिन्न केंद्रों पर होगी।


डॉ. विकास सिंह बने आयोग के उपसचिव : राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में प्रवक्ता डॉ. विकास सिंह को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का उप सचिव नियुक्त किया गया है। आयोग में उप सचिव के चार पद हैं। डॉ. विकास सिंह की नियुक्ति से पहले केवल एक उप सचिव डॉ. शिवजी मालवीय की तैनाती थी। अब दो उप सचिव हो जाएंगे लेकिन दो पद अब भी रिक्त हैं।



16 व 17 अप्रैल को प्रस्तावित परीक्षा में शामिल होने जाने जा रहे अभ्यर्थियों की तकनीकी मदद के लिए शिक्षा सेवा चयन आयोग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

सुबह 10 बजे से शाम पांच तक कर सकते हैं संपर्क, दी जाएगी तकनीकी मदद


प्रयागराज। अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए 16 व 17 अप्रैल को प्रस्तावित परीक्षा में शामिल होने जाने जा रहे अभ्यर्थियों की तकनीकी मदद व अन्य समस्याओं के समाधान के लिए उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने हेल्पलाइन नंबर व ईमेल आईडी जारी की है।

आयोग के सचिव मनोज कुमार के अनुसार अभ्यर्थी समस्याओं के समाधान के लिए फोन नंबर 0532-2466851 या ईमेल upmsscball@gmail.com और तकनीकी मदद के लिए फोन नंबर +91-7011529575 या ईमेल support@uph-esc51.com पर सुबह 10 से शाम पांच बजे तक संपर्क कर सकते हैं।




बीएड के पद अलग होने से अब 910 पदों के लिए होगी परीक्षा, 16 व 17 अप्रैल को प्रस्तावित है असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा

प्रयागराज। प्रदेश के अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 16 व 17 अप्रैल को प्रयागराज समेत छह जिलों में आयोजित की जाएगी। पहले असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों के लिए परीक्षा होनी थी लेकिन अब बीएड के पद अलग हो जाने से यह परीक्षा 910 पदों के लिए होगी।

बीएड के 107 पदों के लिए परीक्षा अलग से कराई जाएगी। जुलाई में इस भर्ती के विज्ञापन को जारी हुए तीन साल पूरे हो जाएंगे। अगस्त-2022 में इसकी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। भर्ती का विज्ञापन उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने जारी किया था, जिसमें 34 विषयों में 1017 पद शामिल किए गए थे।

विज्ञापन संख्या-51 में शामिल इन पदों में से बीएड विषय के विज्ञापित पदों के मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय में दाखिल याचिका व उच्चतम न्यायालय में विशेष अनुमति याचिका में एक सितंबर 2023 को पारित आदेश के अनुपालन में बीएड के पदों पर भर्ती के लिए अलग से परीक्षा कराई जाएगी।

ऐसे में 16 व 17 अप्रैल को अब 33 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 910 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित होगी। इस दौरान पहली बार यह परीक्षा प्रयागराज के बाहर अन्य जिलों में भी आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए प्रयागराज समेत आगरा, मेरठ, लखनऊ, गोरखपुर और वाराणसी के कुल 38 केंद्र निर्धारित किए गए हैं।

आयोग के सूत्रों का कहना है कि परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए दो केंद्र बढ़ाए जा सकते हैं। ऐसे में केंद्रों की संख्या 40 तक भी पहुंच सकती है। परीक्षा के लिए कुल 1.14 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे, जिनमें से तकरीबन 85 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने के लिए योग्य पाए गए थे। अभ्यर्थियों को अब प्रवेश पत्र जारी होने का इंतजार है। आयोग के सूत्रों को कहना है कि परीक्षा तिथि से सात से 10 दिन पहले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। 




शिक्षा सेवा चयन आयोग के लिए पहली परीक्षा के सफल आयोजन की चुनौती, असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 16-17 अप्रैल को

अपने गठन के बाद आयोग की पहली परीक्षा

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है, लेकिन पहली बार यह परीक्षा प्रयागराज के बाहर अन्य जिलों में भी आयोजित किए जाने से आयोग के लिए चुनौती भी बढ़ी है।

खासतौर पर प्रश्नपत्रों की सुरक्षा को लेकर इस बार अतिरिक्त इंतजाम करने होंगे। शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन से पहले अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा कराने की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के पास थी। बाद में उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग का शिक्षा सेवा चयन आयोग में विलय हो गया।

शिक्षा सेवा चयन आयोग अपने गठन के बाद पहली परीक्षा आयोजित कराने जा रहा है। यह परीक्षा 16 और 17 अप्रैल को प्रयागराज समेत आगरा, मेरठ, लखनऊ, गोरखपुर और वाराणसी के विभिन्न केंद्रों में आयोजित की जाएगी। 33 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों पर भर्ती के लिए 1.14 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे, जिनमें से तकरीबन 82 हजार अभ्यर्थियों के आवेदन अर्ह पाए गए थे, जो अब इस परीक्षा में शामिल होंगे।

पहले इस परीक्षा के लिए केवल प्रयागराज में केंद्र बनाए जाते थे लेकिन इस बार दूसरे जिलों में भी केंद्र निर्धारित किए जाने से अभ्यर्थियों को सहूलियत होगी। पश्चिमी यूपी के अभ्यर्थियों को आगरा व मेरठ में केंद्र मिलने से आसानी होगी तो पूर्वांचल के अभ्यर्थियों के लिए गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी व लखनऊ पहुंचना ज्यादा आसान होगा। हालांकि, दूसरे जिलों में परीक्षा होने से आयोग के लिए चुनौती बढ़ेगी।

प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के लिए आयोग को अतिरिक्त इंतजाम करने होंगे। प्रश्नपत्रों को रखवाने के लिए डिजिटल लॉक वाले बक्सों की व्यवस्था करनी होगी। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों से निगरानी के लिए आयोग परिसर में एक कंट्रोल रूम भी स्थापित करना होगा।



असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की विषयवार परीक्षा का कार्यक्रम जारी

• 16 अप्रैल को 18 विषय एवं 17 अप्रैल को होगी 15 विषय की परीक्षा

• दो पालियों में छह जिलों में परीक्षा कराएगा शिक्षा सेवा चयन आयोग


प्रयागराज : उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने विज्ञापन संख्या-51 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा की तिथि 16 और 17 अप्रैल घोषित करने के बाद अब विषयवार परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया है। आयोग के सचिव मनोज कुमार की ओर से मंगलवार को जारी कार्यक्रम के अनुसार पहले दिन दोनों पालियों में 18 विषयों की परीक्षा होगी, जबकि दूसरे दिन 15 विषय की परीक्षा कराई जाएगी।

यह परीक्षा आगरा, मेरठ, लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर एवं वाराणसी जिले में दो पालियों में संपन्न कराई जाएगी। पहली पाली का समय सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक तथा दूसरी पाली का समय दोपहर 2.30 से शाम 4.30 बजे तक है।

16 अप्रैल को प्रथम पाली में संस्कृत, राजनीतिशास्त्र, अर्थशास्त्र, इतिहास, गृहविज्ञान, चित्रकला, सैन्य विज्ञान/रक्षा अध्ययन, कृषि अर्थशास्त्र एवं उद्यानिकी विषय की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में शिक्षा सेवा चयन आयोग समाजशास्त्र, भूगोल, अंग्रेजी, गणित, मनोविज्ञान, शारीरिक शिक्षा, रसायन विज्ञान, संगीत-सितार वादन, संगीत-तबला विषय की परीक्षा कराएगा। 

इसी तरह 17 अप्रैल को प्रथम पाली में प्राचीन इतिहास, शिक्षाशास्त्र, भौतिक विज्ञान, वाणिज्य, मानव शास्त्र, वनस्पति विज्ञान तथा एशियन कल्चर विषय की परीक्षा का आयोजन किया गया है। दूसरी पाली में संगीत-गायन, हिंदी, उर्दू, दर्शनशास्त्र, सांख्यिकी, प्राणिविज्ञान, विधि, पशुपालन एवं दुग्ध विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। 

इसके अलावा बीएड विषय के मामले में हाई कोर्ट इलाहाबाद में योजित याचिका तथा सुप्रीम कोर्ट में योजित विशेष अनुमति याचिका में पारित आदेश के अनुपालन में शीघ्र विज्ञापन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसका विस्तृत विवरण पृथक से जारी किया जाएगा। कुल 1017 पदों की इस भर्ती के लिए फरवरी 2022 में उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने विज्ञापन जारी कर आवेदन लिए थे। 34 विषयों की इस भर्ती के लिए 90,159 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं।



UPESSC: असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 16-17 अप्रैल को

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने जारी किया विषयवार लिखित परीक्षा का कार्यक्रम


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर (विज्ञापन संख्या-51) के 1017 पदों की चयन परीक्षा 16 और 17 अप्रैल को दो पालियों सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक तथा दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक कराई जाएगी। आगरा, मेरठ, लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर और वाराणसी में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। अगस्त 2022 तक 1.14 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।



प्रदेश के छह जिलों में 16 व 17 अप्रैल को होगी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा

प्रयागराज। प्रदेश के सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों में 33 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा प्रदेश के छह जिलों में 16 व 17 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग में मंगलवार को बैठक में लिए गए निर्णय के आधार पर परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

यह भर्ती विज्ञापन संख्या 51 के तहत की जानी है, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया अगस्त-2022 में ही पूरी हो चुकी है। भर्ती के लिए 1.14 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे, जिनमें से तकरीबन 82 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने के लिए अर्ह पाए गए थे। अभ्यर्थी तीन साल से इस परीक्षा का इंतजार कर रहे थे। शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन के बाद आयोग की यह पहली परीक्षा होगी।

आयोग के सचिव मनोज कुमार के अनुसार असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 16 व 17 अप्रैल 2025 को दो पालियों में सुबह 9:30 से 11:30 बजे और अपराह्न 2:30 से 4:30 बजे तक प्रयागराज समेत आगरा, मेरठ, लखनऊ, गोरखपुर और वाराणसी के विभिन्न केंद्रों पर होगी। 

मंगलवार को आयोग की अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय की अध्यक्षता में बैठक में परीक्षा कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया। प्रत्येक पाली की परीक्षा के लिए 35 से 40 केंद्रों की जरूरत पड़ेगी। परीक्षा के लिए आयोग को केंद्र भी मिल चुके हैं। परीक्षा के आयोजन में एक माह से भी कम समय रह गया है। ऐसे में आयोग परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है। जल्द परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए जाएंगे।

0 comments:

Post a Comment