Searching...
Sunday, April 20, 2025

SSC परीक्षा में आधार सत्यापन होगा, अगले महीने से इसे लागू करने के निर्देश जारी

SSC परीक्षा में आधार सत्यापन होगा, अगले महीने से इसे लागू करने के निर्देश जारी,  परीक्षा की प्रक्रियाओं को आसान बनाना है मकसद


नई दिल्ली । कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने स्वैच्छिक आधार पर उम्मीदवारों की पहचान सत्यापित करने के लिए अपनी सभी परीक्षाओं में आधार आधारितबायोमेट्रिक सत्यापन लागू करने का फैसला किया है। अधिकारियों ने रविवार को कहाकिइसे मई से होने वाली भर्ती परीक्षाओं में लागू किया जाएगा। एसएससी केंद्र सरकार की सबसे बड़ी भर्ती एजेंसियों में से एक है। इसका मुख्य कार्य विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में गैर-राजपत्रित पदोंकेलिए चयन करना है। 

अधिकारियों ने कहा कि अभ्यर्थी मई 2025 से ऑनलाइन पंजीकरण, ऑनलाइन आवेदन, आयोग की परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होते समय आधार का उपयोग करके स्वयं को प्रमाणित कर सकेंगे। एसएससी ने कहा कि आधार प्रमाणीकरण स्वैच्छिक है तथा इसका उद्देश्य परीक्षा प्रक्रिया में आसानी को बढ़ावा देना है।



SSC की परीक्षाओं में छात्रों की होगी बायोमीट्रिक जांच, अगले तीन माह में पांच बड़ी भर्तियां शुरू करने की तैयारी, जल्द ही जारी होगा संशोधित कैलेंडर

प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने अपनी परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की बायोमीट्रिक जांच कराने का निर्णय लिया है। हालांकि, आयोग ने स्पष्ट किया है कि आधार प्रमाणीकरण स्वैच्छिक है और इसका उद्देश्य परीक्षा प्रक्रिया में सहभागिता को आसान बनाना है।


एसएससी अगले तीन माह के दौरान पांच बड़ी भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। नई व्यवस्था के तहत मई से ऑनलाइन पंजीकरण के समय, परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते वक्त और परीक्षाओं में शामिल होने के लिए परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होते समय आधार का उपयोग करके अभ्यर्थी स्वयं को प्रमाणित कर सकेंगे। 

आने वाले समय में आयोग सेलेक्शन पोस्ट एग्जाम फेज-13 के लिए ऑनलाइन लेने जा रहा है। कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (सीजीएल) 2025 के आवेदन भी जल्द शुरू की उम्मीद है।

दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्ड पुलिस फोर्स में एसआई भर्ती 2025, कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) एग्जाम 2025, मल्टी टॉस्किंग स्टाफ (एमटीएस) के लिए भी जल्द ही आवेदन शुरू होने की उम्मीद है।

वहीं, सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ इनडायरेक्ट टैक्सेस एवं सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स में हवलदार भर्ती 2025 और स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' व 'डी' परीक्षा 2025 के लिए भी ऑनलाइन आवेदन जल्द शुरू हो सकते हैं।

एसएससी की ओर से यह सूचना भी जारी की गई है कि संशोधित परीक्षा कैलेंडर शीघ्र ही आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा। सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे आयोग की वेबसाइट नियमित रूप से देखते रहें।

0 comments:

Post a Comment