प्रदेश के सरकारी एवं निजी नर्सिंग कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा हेतु अब तीन मई तक कर सकेंगे आवेदन
लखनऊ। प्रदेश के सरकारी एवं निजी नर्सिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अभी तक आवेदन की अंतिम तिथि 26 अप्रैल थी, जिसे बढ़ाकर तीन मई तक दी गई है।
प्रदेश में एसजीपीजीआई, लोहिया संस्थान, केजीएमयू, आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई और राजकीय एवं स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालों में खुले 23 नर्सिंग कॉलेजों में चार वर्षीय बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम की कुल सीटें 1370 हैं, जबकि निजी क्षेत्र की 232 कॉलेजों में 10325 सीटें हैं।
इसी तरह दो वर्षीय पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम की सरकारी 50 और निजी क्षेत्र की 2003 सीटें हैं। एमएससी नर्सिंग की सरकारी क्षेत्र की 85 और निजी क्षेत्र की 756 सीटें हैं। इन कॉलेजों में दाखिले के लिए आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26 अप्रैल थी, जिसे अब बढ़ाकर तीन मई को रात 11 बजे तक कर दिया गया है। सभी सीटों के लिए प्रदेश स्तरीय संयुक्त नर्सिंग प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी।
आनलाइन आवेदन करने के बाद 14 मई को प्रवेश पत्र जारी होगा और 21 मई को सुबह 11 से 1.20 बजे तक प्रवेश परीक्षा होगी। इसके लिए 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए छात्रों को www.abvmuup.edu.in वेबसाइट पर जाकर कामन नर्सिंग इंट्रेंस टेस्ट (सीएनईटी) 2025 पर फोल्डर पर जाना होगा। ब्यूरो
0 comments:
Post a Comment