Searching...
Monday, April 28, 2025

अब रेलवे परीक्षा में नहीं उतारने होंगे जनेऊ, झुमका या मंगलसूत्र, मंत्री ने जारी किए निर्देश

अब रेलवे परीक्षा में नहीं उतारने होंगे जनेऊ, झुमका या मंगलसूत्र, मंत्री ने जारी किए निर्देश


बंगलूरू। केंद्रीय रेल राज्य मंत्री वी. सोमन्ना ने रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) को परीक्षार्थियों के धार्मिक प्रतीक जैसे झुमके, मंगलसूत्र, जनेऊ या कमरबंद हटाने की अनिवार्यता वाले नियम हटाने के निर्देश जारी किए हैं। भाजपा सांसद बृजेश चौटा ने सोमवार को बताया कि कर्नाटक सरकार ने भी इस नियम पर आपत्ति जताई है। उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि यदि वस्तुओं की जांच जरूरी है तो की जा सकती है, लेकिन उन्हें हटाने के लिए मजबूर करना गलत है।


चौटा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में बताया कि सोमन्ना ने हस्तक्षेप करते हुए अधिकारियों को ऐसी प्रथाओं में शामिल न होने का निर्देश दिया है। भारतीय रेलवे में नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट पद के लिए आवेदन करने वालों को मंगलसूत्र और जनेऊ जैसे धार्मिक प्रतीक हटाने के लिए कहा गया था। चौटा ने लिखा, हमें खुशी है कि केंद्रीय मंत्री ने इस मामले में दखल दिया और निर्देश दिया कि परीक्षा के दौरान धार्मिक प्रतीकों को हटाने की जरूरत नहीं है। 


कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री शिवकुमार ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, जब बात धार्मिक प्रतीकों जैसे मंगलसूत्र या जनेऊ की आती है, तो उनकी जांच की जा सकती है, लेकिन इन्हें हटाना सही नहीं है। उन्होंने पिछले मामलों का हवाला देते हुए कहा कि कुछ छात्रों ने कानों में छोटे डिवाइस छिपाए थे, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि धार्मिक प्रतीकों को हटाने का नियम लागू किया जाए।

0 comments:

Post a Comment