लखनऊ। प्रदेश में सात साल से नई शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी न होने से नाराज डीएलएड (पूर्व में बीटीसी) प्रशिक्षितों ने सोमवार को बेसिक शिक्षा निदेशालय का घेराव किया। उन्होंने जल्द से जल्द नई भर्ती न जारी करने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने युवाओं से मुलाकात कर जल्द सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा व बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने प्रशिक्षितों से वार्ता की। डीएलएड मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विशु यादव ने बताया कि अधिकारियों ने कहा कि विभाग युवाओं की समस्याओं को लेकर गंभीर है। उन्होंने भरोसा दिया कि दो-तीन महीने में नई शिक्षक भर्ती को लेकर सकारात्मक समाचार मिलेगा।
क्योंकि हर साल काफी संख्या में युवा डीएलएड कर रहे हैं, लेकिन उनको नौकरी नहीं मिल रही है। प्रतिनिधिमंडल में हरिओम यादव, लवकुश मौर्य, अनीता कबीर, मंगेश सिंह और शशि यादव शामिल थे।
0 comments:
Post a Comment