Searching...
Sunday, April 20, 2025

CSBC Bihar Police Constable Vacancy 2025: बिहार में सिपाहियों की बंपर भर्तियां, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा कर 25 अप्रैल


बिहार में सिपाहियों की बंपर भर्तियां, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा कर 25 अप्रैल


केंद्रीय चयन पर्षद (सीएसबीसी) ने बिहार पुलिस में सिपाही के 19,838 पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। ये भर्तियां बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में भी की जाएंगी। सभी प्रकार के आरक्षण का लाभ बिहार राज्य के मूल निवासियों को मिलेगा। अन्य राज्यों के पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा कर 25 अप्रैल कर दी गई है। पहले यह तिथि 18 अप्रैल 2025 थी।

योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 12वीं पास हो। या बिहार मदरसा बोर्ड से जारी मौलवी का प्रमाण-पत्र हो। या बिहार संस्कृत बोर्ड से शास्त्री/आचार्य का प्रमाण-पत्र हो।

वेतनमान : 21,700 से 69,100 रुपये।

आयु सीमा: न्यूनतम 18 और अधिकतम 25 वर्ष से कम हो। आयु सीमा की गणना 01 अगस्त 2025 को आधार मानकर होगी।

अधिकतम आयु सीमा में बिहार के बीसी / ईबीसी वर्ग को दो वर्ष, महिलाओं को तीन वर्ष और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग को पांच वर्ष की छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क 675 रुपये। बिहार के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग, महिलाओं और ट्रांसजेंडर के लिए 180 रुपये देय होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।

चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर चयन किया जाएगा। लिखित परीक्षा क्वालिफाइंग प्रकृति की होगी और इसके अंक अंतिम मेधा सूची में नहीं जोड़े जाएंगे। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।



आवेदन प्रक्रिया

आधिकारिक वेबसाइट (csbc.bihar.gov.in) पर लॉगइन करें।

होम पेज पर भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे। इनमें से बिहार पुलिस टैब के अंतर्गत दिनांक 11-03-2025 के तहत दिए गए Advt. No. 01/2025: For Selection of Constables in... लिंक पर क्लिक करें।

नये पेज पर भर्ती से संबंधित विज्ञापन का पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा। इसमें दी गई सभी जानकारियां ध्यानपूर्वक पढ़ लें और अपनी योग्यता की जांच कर लें।

आवेदन करने लिए पिछले पेज पर वापस आएं और दिए गए लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें। फिर आवेदन पत्र भरकर सब्मिट कर दें। आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।




CSBC Bihar Police Constable Vacancy 2025: बिहार पुलिस में निकली कांस्टेबल के 19838 पदों पर भर्ती, देखें नोटिफिकेशन और जानिए 10 जरूरी बातें


CSBC Bihar Police Constable Vacancy 2025: बिहार पुलिस में कांस्टेबल की नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। अभ्यर्थी csbc.bih.nic.in पर जाकर 18 मार्च से आवेदन कर सकेंगे।


CSBC Bihar Police Constable Vacancy 2025: केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती, बिहार ने मंगलवार को नई बिहार पुलिस कांस्टेबल का नोटिफिकेशन जारी कर दिया। बिहार पुलिस एवं बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में कांस्टेबल के 19838 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी csbc.bih.nic.in पर जाकर 18 मार्च 2025 से आवेदन कर सकेंगे। 


आवेदन की अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2025 है। जिला पुलिस, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की रिक्तियों के लिए चयन/ भर्ती की प्रक्रिया एक साथ होगी। अभ्यर्थी आवेदन में अपनी प्राथमिकता अंकित करेंगे। नियुक्ति हेतु चयनित होने पर मेधाक्रमानुसार इनके द्वारा दी गई प्राथमिकता पर पर्षद द्वारा विचार किया जाएगा।


बिहार पुलिस 19,838 भर्ती 2025 नोटिफिकेशन देखें


यहां पढ़ें भर्ती की 10 खास बातें

1. इस भर्ती (वेतनमान लेवल - 3 - 21,700 — 69,100) में सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा क्वालिफाइ करने वालों को ही अगले चरण फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। चयन की मेरिट लिस्ट फिजिकल टेस्ट में प्राप्त अंकों से ही बनेगी। इंटरव्यू नहीं होगा। अन्य राज्यों के युवा भी इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं हालांकि इन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा।

2. चयन के लिए फाइनल मेरिट लिस्ट शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौड़, ऊंची कूद और गोला फेंक के प्राप्तांकों के आधार पर तैयार की जाएगी। लिखित परीक्षा के अंक फाइनल मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़ेंगे। लिखित परीक्षा महज क्वालिफाइंग होगी। इसमें क्वालिफाइ करने वाले अभ्यर्थी ही अगले चरण फिजिकल टेस्ट ( शारीरिक दक्षता परीक्षा) में प्रवेश कर पाएंगे।

3. योग्यता - कांस्टेबल के पदों के लिए 12वीं यानी इंटर पास उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।

4. आयु सीमा
- सामान्य (अनारक्षित) वर्ग के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष ।

- पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 27 वर्ष ।

- पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 28 वर्ष ।

- एससी, एसटी पुरुषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष।

- सभी वर्गों के बिहार में ट्रेंड व नामांकित होम गार्डों को अधिकत आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी।


5. कैटेगरी वाइज वैकेंसी-
कुल 19838 पदों की भर्ती में 7935 पद अनारक्षित हैं। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 1983, अनुसूचित जाति के लिए 3174, अनुसूचित जनजाति के लिए 199, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) के लिए 3571, पिछड़ा वर्ग (बीसी) के लिए 2381, पिछड़े वर्गों की महिला के लिए 595 पद आरक्षित हैं।

- महिलाओं के लिए क्षैतिज आरक्षण के तहत 6717 पद आरक्षित हैं।

- स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित के लिए क्षैतिज आरक्षण के लिए 397 पद हैं।


6. लिखित परीक्षा का पैटर्न
- लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी । प्रश्न-पत्र हल करने के लिए 2 घंटे दिए जाएंगे। कुल 100 प्रश्न होंगे जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा। लिखित परीक्षा का लेवल बिहार बोर्ड 10वीं का स्तर का होगा। लिखित परीक्षा में 1. हिन्दी, 2. अंग्रेजी, 3. गणित, 4. सामाजिक विज्ञान (इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र), 5. विज्ञान (फिजिक्स, रसायन शास्त्र, प्राणि विज्ञान, वनस्पति विज्ञान), 6. सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मामले से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे।

लिखित परीक्षा में 30 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए असफल घोषित किए जाएंगे।

लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर रिक्तियों के आरक्षण के मद्देनजर कोटिवार 5 गुना प्रत्येक कोटि के लिए अभ्यर्थियों का चयन फिजिकल टेस्ट के लिए किया जाएगा।


7. शारीरिक मापदण्ड - ऊंचाई, सीना और अभ्यर्थियों का शारीरिक मापदण्ड -
(क) लंबाई

(1) अनारक्षित (सामान्य) एवं पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए- न्यूनतम 165 सेन्टीमीटर ।

(2) अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरूष के लिए - न्यूनतम 160 सेन्टीमीटर ।

(3) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन-जाति के पुरूषों के लिए - न्यूनतम 160 सेन्टीमीटर ।

(4) सभी वर्गों की महिलाओं के लिए - न्यूनतम 155 सेन्टीमीटर ।

(ख) सीना (सिर्फ पुरुषों के लिए) -

(1) अनारक्षित (सामान्य) / पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए -

बिना फुलाए - 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)

फुलाकर - 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)

(फुलाने के बाद सीना की माप में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।

(2) अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए -

बिना फुलाए - 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)

फुलाकर - 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)

(फुलाने के बाद सीना की माप में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।

(3) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन-जाति के पुरुषों के लिए -

बिना फुलाए - 79 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)

फुलाकर - 84 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)

(फुलाने के बाद सीना की माप में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा)

वजन

सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों का न्यूनतम वजन 48 किलो ग्राम होना जरूरी


8. लिखित परीक्षा के बाद दूसरा चरण- फिजिकल टेस्ट के नियम
दूसरा चरण - ‘शारीरिक योग्यता/दक्षता परीक्षा’ - कुल100 अंकों की होगी।

(प) दौड़ - अधिकतम 50 अंक ।

सभी कोटि के पुरुषों 1 मील (1.6 किमी) अधिकतम 6 मिनट में,

5 मिनट से कम - 50 अंक

5 मिनट से 5 मिनट 20 सेकण्ड तक - 40 अंक

5 मिनट 20 सेकण्ड से अधिक एवं 5 मिनट 40 सेकण्ड तक - 30 अंक

5 मिनट 40 सेकण्ड से अधिक एवं 6 मिनट तक - 20 अंक

6 मिनट से अधिक समय लेने वाले पुरूष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा ।

सभी कोटि की महिलाओं के लिए - 1 किमी अधिकतम 5 मिनट में,

4 मिनट से कम - 50 अंक

4 मिनट 20 सेकण्ड तक - 40 अंक

4 मिनट 40 सेकण्ड तक - 30 अंक

4 मिनट 40 सेकण्ड से अधिक एवं 5 मिनट तक - 20 अंक

5 मिनट से अधिक समय लेने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा ।

- गोला फेंक - अधिकतम 25 अंक

सभी कोटि के पुरूषों के लिए - 16 पौंड का गोला न्यूनतम 16 (सोलह) फीट फेंकना होगा ।

16 फीट से 17 फीट तक - 09 अंक

17 फीट से ज्यादा एवं 18 फीट तक - 13 अंक

18 फीट से ज्यादा एवं 19 फीट तक - 17 अंक

19 फीट से ज्यादा एवं 20 फीट तक - 21 अंक

20 फीट से ज्यादा - 25 अंक

16 फीट से कम फेंकने वाले पुरूष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा।

सभी कोटि की की महिलाओं के लिए - 12 पौंड का गोला न्यूनतम 12 फीट फेंकना होगा ।

12 फीट से 13 फीट तक - 09 अंक

13 फीट से ज्यादा एवं 14 फीट तक - 13 अंक

14 फीट से ज्यादा एवं 15 फीट तक - 17 अंक

15 फीट से ज्यादा एवं 16 फीट तक - 21 अंक

16 फीट से ज्यादा - 25 अंक

12 फीट से कम फेंकने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा ।

ऊॅंची कूद- अधिकतम 25 अंक ।

सभी कोटि के पुरूषों के लिए - न्यूनतम ऊॅंचाई 4 (चार) फीट

04 फीट - 13 अंक

04 फीट 4 ईन्च - 17 अंक

04 फीट 8 ईन्च - 21 अंक

05 फीट - 25 अंक

04 फीट से कम कूदने वाले पुरूष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा।

सभी कोटि की महिलाओं के लिए - - न्यूनतम ऊॅंचाई 3 (तीन) फीट

03 फीट - 13 अंक

03 फीट 4 ईन्च - 17 अंक

03 फीट 8 ईन्च - 21 अंक

04 फीट - 25 अंक


9. आवेदन फीस
- बिहार के मूल निवासी अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं अनारक्षित (सामान्य) वर्ग एवं राज्य के बाहर के अभ्यर्थी चाहे वे किसी भी वर्ग के हों- 675 रुपये

- - बिहार राज्य के मूल निवासी एससी, एसटी, सभी वर्ग /कोटि की महिला अभ्यर्थियाों एवं थर्ड जेंडर अभ्यर्थियों के लिए- 180 रुपये

- फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से ऑनलाइन हो सकेगा।

10. कटऑफ डेट
न्यूनतम उम्र के लिए कटऑफ डेट - दिनांक 01.08.2025

अधिक उम्र के लिए कटऑफ डेट - दिनांक 01-08-2023

शैक्षणिक योग्यता के लिए - 18.04.2025 (आवेदन की अंतिम तिथि )

जाति एवं निवास प्रमाण-पत्र के लिए -18.04.2025 (आवेदन की अंतिम तिथि )

क्रीमीलेयर रहित प्रमाण-पत्र के लिए - 18.04.2025 (आवेदन की अंतिम तिथि )

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के सदस्य द्वारा प्रस्तुत किया जाने वाला आय एवं परिसम्पत्ति प्रमाण-पत्र के लिए - 18.04.2025 (आवेदन की अंतिम तिथि )वितीय वर्ष 2023-2024 के आधार पर इश्यू किए गए प्रमाण-पत्र ही मान्य होंगे।


0 comments:

Post a Comment