राजस्थान में नर्स समेत 5142 पदों पर बंपर भर्ती
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर ने मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी संवर्ग में 5,142 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को एक और मौका दिया है। हर तरह के आरक्षण का लाभ राजस्थान के मूल निवासियों को मिलेगा। अन्य राज्यों के सभी वर्गों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़कर 01 मई 2025 हो गई है।
फीस
● 600 रुपये। राजस्थान के अन्य पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीम लेयर), ईडब्ल्यूएस/ अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति वर्ग और दिव्यांगों के लिए 400 रुपये।
●शुल्क कर भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
योग्यता : पदानुसार 12वीं पास हो। संबंधित विषय में बीई/ बीटेक /डिप्लोमा/स्नातक/ स्नातकोत्तर की डिग्री हो।
मानदेय : पदानुसार 13,150 रुपये से 22,150 रुपये।
आयु सीमा : न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष से कम हो। आयु की गणना 01 जनवरी 2026 के आधार पर होगी।
चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा और कौशल परीक्षा के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट (https://rssb.rajasthan.gov.in) पर जाएं। होमपेज पर नीचे की ओर कई विकल्प दिए गए हैं। इनमें से ‘रिक्रूटमेंट एडवर्टाइजमेंट’ विकल्प पर क्लिक करें।
● नये पेज पर भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे। इनमें से Ammended Advertisement and Online Application Date विज्ञापन के आगे डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
●विज्ञापन का पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा। अभ्यर्थी इसे अच्छी तरह से पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें।
● आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास एसएसओ से मान्य यूजर आईडी और पासवर्ड होना चाहिए। उम्मीदवार को सबसे पहले एसएसओ आईडी बनानी होगी।
● इसके लिए वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in. पर जाकर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें। पंजीकरण के बाद आईडी और पासवॉर्ड मिलेंगे। इसे हमेशा संभाल कर रखें।
● होमपेज पर वापस आएं और ‘अप्लाई’पर क्लिक करें। लॉगइन करें। अब आवेदन पत्र खुल जाएगा। आवेदन पत्र भरे और मांगे गए दस्तावेज अपलोड कर दें। अंत में कैप्चा भरकर आवेदन-पत्र को सब्मिट कर दें।
0 comments:
Post a Comment