Searching...
Thursday, April 3, 2025

UPGET 2025: उत्तर प्रदेश जीएनएम एंट्रेस टेस्ट के लिए आवेदन शुरू, डेट्स, पात्रता, फीस सहित पूरी डिटेल यहां से करें चेक

UPGET 2025: उत्तर प्रदेश जीएनएम एंट्रेस टेस्ट के लिए आवेदन शुरू, डेट्स, पात्रता, फीस सहित पूरी डिटेल यहां से करें चेक


उत्तर प्रदेश जीएनएम एंट्रेस टेस्ट के लिए 15 मई तक ओपन रहेगी एप्लीकेशन विंडो।

7 से 14 मई तक आवेदन में किया जा सकेगा करेक्शन।

11 जून को होगा एग्जाम।



नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के संस्थानों में जीएनएम कोर्स करने की सोच रहे छात्रों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश की ओर से यूपी जीएनएम प्रवेश परीक्षा (UPGET) 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया  2 अप्रैल से शुरू कर दी गई है जो निर्धारित अंतिम तिथि 14 मई 2025 तक जारी रहेगी। योग्य एवं इच्छुक छात्र ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र ऑफिशियल वेबसाइट abvmuup.edu.in पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए लिंक से भर सकते हैं।



महत्वपूर्ण डेट्स

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि2 अप्रैल 2025
एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट14 मई 2025
आवेदन में करेक्शन करने की तिथि7 से 14 मई 2025
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि4 जून 2025
एंट्रेस एग्जाम की तिथि11 जून 2025
पात्रता एवं मापदंड

यूपी जीएनएम एंट्रेस एग्जाम 2025 में आवेदन के लिए स्टूडेंट ने मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से अंग्रेजी विषय के साथ न्यूनतम 40 फीसदी अंकों के साथ 10+2 उत्तीर्ण किया हो और अंग्रेजी में भी न्यूनतम 40 अंक हासिल किये हों। इसके साथ अभ्यर्थी का व्यावसायिक ANM कोर्स करने के साथ ही इसमें रजिस्टर्ड होना आवश्यक है।

अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 17 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा के लिए कोई भी बाध्यता नहीं है। उम्र की गणना 31 दिसंबर 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।


एप्लीकेशन प्रॉसेस

UPGET 2025 Online Form भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर UP GNM Entrance Test (UPGET) 2025 बॉक्स में Click Here to View Details पर क्लिक करें।

अब पहले अभ्यर्थी रजिस्टर बटन पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।

इसके बाद अभ्यर्थी लॉग इन पर क्लिक करके अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।

अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।


एप्लीकेशन फीस
इस प्रवेश परीक्षा में आवेदन के साथ जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 3000 रुपये जमा करना होगा वहीं एससी/ एसटी/ पीएच वर्ग को 2000 रुपये का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग माध्यम में जमा की जा सकती है।

0 comments:

Post a Comment