5000 महिला परिचालकों के भर्ती आवेदन 25 अप्रैल तक होंगे
लखनऊ। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में 5000 महिला परिचालकों की भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल तय की गई है। ये आवेदन ऑनलाइन व ऑफलाइन भी किए जा सकते हैं। 17 अप्रैल तक 4500 आवेदन किये जा चुके हैं। रोजगार मेले का आयोजन विभिन्न जिलों में आठ अप्रैल से शुरू हुआ था जो 17 अप्रैल तक होना था। अब ये मेला 25 अप्रैल तक चलेगा।
ये रोजगार मेले पांच-पांच क्षेत्रों क्लस्टर बनाकर चार चरणों में होने हैं। परिवहन निगम की वेबसाइट पर आवेदन का विकल्प था। एमडी मासूम अली सरवर ने बताया कि अब ऑफलाइन आवेदन भी किया जा सकता है। इससे ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आसानी रहेगी।
परिवहन निगम में होगी 5000 महिला परिचालकों की सीधी भर्ती, गृह जिले में मिलेगी तैनाती; इस तरह करें आवेदन
लखनऊ : परिवहन निगम में लगभग पांच हजार महिलाओं को संविदा कंडक्टर पद पर तैनाती मिलेगी। इच्छुक महिलाओं को उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन व उप्र कौशल विकास मिशन का सदस्य होना अनिवार्य है। साथ ही एनसीसी बी प्रमाण पत्र, एनएसएस व स्काउट गाइड संस्था का राज्य पुरस्कार और राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाण पत्र होने पर वेटेज भी दिया जाएगा।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि भर्ती के लिए इंटरमीडिएट की योग्यता के साथ कंम्प्यूटर कांसेप्ट कोर्स प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है। महिला अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर होगा, ऐसी महिलाओं को सीधे संविदा कंडक्टर के पद पर रखा जाएगा। एनसीसी बी प्रमाणपत्र, एनएसएस प्रमाणपत्र, भारत स्काउट व गाइड संस्था के राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाणपत्र धारक महिला अभ्यर्थियों को पांच प्रतिशत का वेटेज दिया जाएगा। तय पारिश्रमिक दरों के समान भुगतान मिलेगा।
महिलाओं को उनके गृह जिले के तहत आने वाले डिपो में नियुक्त किया जाएगा। परिवहन मंत्री ने बताया, परिवहन निगम के विभिन्न क्षेत्रों में आठ से 17 अप्रैल तक अलग-अलग तारीखों में रोजगार मेलों का आयोजन होगा। आठ अप्रैल को गाजियाबाद, अलीगढ़, बरेली, अयोध्या, वाराणसी, 11 अप्रैल को मेरठ, इटावा, हरदोई, देवीपाटन, आजमगढ़, 15 अप्रैल को सहारनपुर, झांसी, कानपुर, चित्रकूटधाम, बांदा, प्रयागराज व 17 अप्रैल को नोएडा, आगरा, मुरादाबाद, लखनऊ व गोरखपुर में रोजगार मेले लगेंगे।
क्षेत्रवार अलग-अलग लिंक भी दिया जाएगा
रोजगार मेले के साथ निगम की वेवसाइट www.upsrtc.com पर क्षेत्रवार अलग-अलग लिंक भी दिया जाएगा। प्रमाणपत्रों का सत्यापन आनलाइन व आफलाइन दोनों माध्यम से होगा। महिला अभ्यर्थियों को कंडक्टर पद के लिए स्किल डेवलपमेंट के तहत उप्र कौशल विकास मिशन के माध्यम से प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। यदि उनके स्तर से प्रशिक्षण संबंधी कोई कोर्स उपलब्ध न हो तो परिवहन निगम स्तर से उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा। उस पर होने वाले खर्च को उम्र राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं उप्र कौशल विकास मिशन से की जाएगी।
0 comments:
Post a Comment