सेना में अफसर बनना इतना भी कठिन नहीं, जानिए! UPSC CDS और NDA व NA परीक्षा-2025 से जुड़ी एक्जाम टिप्स Exam Tips
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा के बाद सबसे महत्वपूर्ण परीक्षाएं एनडीए और सीडीएस की हैं। जहां एनडीए की परीक्षा बारहवीं के छात्रों के लिए आयोजित की जाती है, वहीं सीडीएस में स्नातक के छात्र शामिल हो सकते हैं। विदित हो कि इनकी परीक्षाएं यूपीएससी के एग्जाम कैलेंडर के अनुसार 13 अप्रैल, 2025 को आयोजित होने वाली हैं।
चूंकि कई छात्र अभी बोर्ड परीक्षाओं में व्यस्त होंगे, इसलिए इन परीक्षाओं की तैयारी पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पा रहे होंगे। ऐसे में, सेना में अफसर बनने के लिए आपको महज एक महीने में अपनी तैयारी को फाइनल टच देना होगा। इसके लिए एक स्पष्ट रोडमैप, सिलेबस को समझने व बचे हुए दिनों में रिवीजन करने के लिए बेहतर योजना और रणनीति के साथ पढ़ाई करनी होगी।
■ गणित के लिए सटीक तकनीक
एनडीए परीक्षा में गणित का वेटेज 300 अंकों का, जबकि सीडीएस में 100 अंकों का है। इसमें अच्छे अंक लाने के लिए 11वीं-12वीं कक्षा के गणित के सवालों पर ध्यान दें।
एनसीईआरटी की किताबों और संदर्भ पुस्तकों से समस्याओं को हल करने का अभ्यास करें। बचे हुए समय में रोजाना पिछले वर्षों के पेपर और मॉक टेस्ट का अभ्यास करने से गति और सटीकता बढ़ेगी। कैलकुलस, वेक्टर व प्रायिकता के सवाल अभ्यर्थियों को अधिक कठिन लगते हैं। ऐसे में, इन टॉपिक्स पर अधिक ध्यान दें और इन्हें हल करने के शॉर्ट ट्रिक्स सीख लें।
■ तथ्य व तर्क का मेल
एनडीए में अंग्रेजी का वेटेज 200 अंकों का और सीडीएस में 100 अंकों का होता है। इस पेपर का सबसे महत्वपूर्ण भाग व्याकरण, शब्दावली, वाक्य सुधार, समानार्थी-विलोम व पठन बोध हैं। मजबूत तैयारी के बगैर इनके प्रश्नों को हल कर पाना बेहद कठिन है। इसलिए पिछले वर्ष के प्रश्न-पत्रों को हल करने के साथ-साथ इन्हें बार-बार पढ़ना और याद रखना भी जरूरी है। क्रॉम्प्रिहेन्शन में पूछे गए प्रश्नों के जवाब देते समय अपनी सोच या पूर्वाग्रह के बजाय तथ्यों व तर्कों का इस्तेमाल करें।
■ भौतिकी रसायन पर पकड़ बनाएं
एनडीए में सामान्य ज्ञान का वेटेज 400 अंकों का होता है, जबकि सीडीएस में 100 अंकों का। अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान से इतर इनमें विज्ञान की तीनों शाखाओं, विशेषकर फिजिक्स व केमिस्ट्री की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।
ऐसे में, फिजिक्स व केमिस्ट्री पर तो पकड़ बनाएं ही, बायो के साथ-साथ भूगोल की अवधारणाओं को भी मजबूत करने का प्रयास करें। साथ ही, समाचार पत्रों, पत्रिकाओं और ऑनलाइन स्रोतों के माध्यम से समसामयिक मामलों से अपडेट रहें।
■ हर प्रश्न को दें तरजीह
परीक्षा में हरेक प्रश्न मायने रखता है। इसलिए तैयारी के दौरान हर तरह के सवालों का अभ्यास करें। अगर किसी टॉपिक से जुड़ा प्रश्न कठिन लगे, तो उसे बार-बार हल करें। चूंकि परीक्षा में नकारात्मक अंकन भी है। ऐसे में, आप हर प्रश्न का उत्तर दें ही, यह जरूरी नहीं है।
0 comments:
Post a Comment