Searching...
Monday, March 24, 2025

पीसीएस, एसीएफ/आरएफओ के लिए अब दो अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन, आवेदन में सुधार/संशोधन व शुल्क समाधान की तिथि नौ अप्रैल तक बढ़ी

पीसीएस, एसीएफ/आरएफओ के लिए अब दो अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन, आवेदन में सुधार/संशोधन व शुल्क समाधान की तिथि नौ अप्रैल तक बढ़ी

ओटीआर संशोधन में आ रही तकनीकी दिक्कतों के कारण बढ़ाई गईं तिथियां

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा-2025 और सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) / क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) सेवा परीक्षा-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि दो अप्रैल तक बढ़ा दी है।

आयोग ने पीसीएस के 200 पदों व एसीएफ के 10 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 फरवरी से शुरू की थी। आयोग को अभी आरएफओ के पद का अधियाचन नहीं मिला है, सो विज्ञापन में आरएफओ के पद शामिल नहीं थे। ऑनलाइन परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने व ऑनलाइन आवेदन शुल्क स्वीकार किए जाने की अंतिम तिथि 24 मार्च निर्धारित की गई थी।


वहीं, ऑनलाइन आवेदन में सुधार/संशोधन व शुल्क समाधान की अंतिम तिथि दो अप्रैल थी। आवेदन के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) अनिवार्य है। बिना ओटीआर नंबर के अभ्यर्थियों के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाते हैं। ओटीआर में आ रही कठिनाइयों में संशोधन के मद्देनजर पूर्व में ओटीआर संशोधन के लिए प्रदान किए गए तीन अवसरों के अतिरिक्त एक अवसर प्रदान करते हुए आयोग ने आवेदन संबंधी तिथियों में संशोधन किया है।

आयोग के उप सचिव वीरेंद्र मणि त्रिपाठी के अनुसार ऑनलाइन परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने और आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 24 मार्च से बढ़ाकर दो अप्रैल कर दी गई है। वहीं, ऑनलाइन आवेदन में सुधार/संशोधन एवं शुल्क समाधान की अंतिम तिथि नौ अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। आयोग ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि अंतिम तिथि से पहले ही आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें, ताकि किसी तकनीकी समस्या से बचा जा सके।

0 comments:

Post a Comment