उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में बीएड व विशिष्ट बीएड में प्रवेश को करें आवेदन, आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, परीक्षा 15 जून को होगी
■ दोनों पाठ्यक्रमों में 1100 सीटों के सापेक्ष होगा दाखिला
प्रयागराज । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की सत्र 2024-25 की बीएड और बीएड विशिष्ट शिक्षा की प्रवेश प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई। नई शिक्षा नीति-2020 में अध्यापक शिक्षा कार्यक्रम पर बल दिया गया है। कुलपति प्रो. सीमा सिंह ने बताया कि प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा एवं नामांकन से संबंधित सूचनाएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है। विलंब शुल्क के साथ 10 मई तक आवेदन लिए जाएंगे। 11 से 15 मई तक आवेदन फार्म में संशोधन कर सकेंगे। 30 मई को प्रवेशपत्र डाउनलोड होंगे और 15 जून को प्रवेश परीक्षा होगी। बीएड पाठ्यक्रम प्रदेश के दस केंद्रों पर संचालित होगा। इसमें 550 सीटें हैं। बीएड विशिष्ट शिक्षा में 550 सीटें हैं।
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में बीएड एवं बीएड विशिष्ट शिक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन 18 मार्च से
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के सत्र 2025-26 के तहत बीएड एवं बीएड विशिष्ट शिक्षा में प्रवेश की प्रक्रिया होली के बाद प्रारंभ की जाएगी। प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम की प्रस्तावित तिथियों की घोषणा बुधवार को कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने की।
बीएड एवं बीएड विशिष्ट शिक्षा प्रवेश आयोजन एवं संचालन समिति के समन्वयक प्रो. पीके स्टालिन ने बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण, आवेदन एवं शुल्क भुगतान 18 मार्च 2025 से प्रारंभकिया जाएगा। ऑनलाइन पंजीकरण, आवेदन एवं शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 20 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है। दोनों कार्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित सभी विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
0 comments:
Post a Comment