Searching...
Thursday, March 6, 2025

UPSC CAPF Notification 2025: 357 पदों पर असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती की अधिसूचना जारी, आवेदन शुरू; जानें योग्यता

UPSC CAPF Notification 2025: 357 पदों पर  असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती की अधिसूचना जारी, आवेदन शुरू; जानें योग्यता


UPSC CAPF AC Vacancy 2025: यूपीएससी ने 357 असिस्टेंट कमांडेंट पदों के लिए सीएपीएफ भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, इसके साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। नीचे पढ़ें भर्ती से जुड़ा विस्तृत विवरण।



UPSC CAPF Assistant Commandant Recruitment 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) असिस्टेंट कमांडेंट (AC) के 357 पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 25 मार्च 2025 तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते है। 


UPSC CAPF 2025: महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तारीख: 5 मार्च 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 25 मार्च 2025 (शाम 6 बजे तक)
आवेदन पत्र में सुधार की तिथि: 26 मार्च 2025 से 1 अप्रैल 2025 तक
परीक्षा की तारीख: 3 अगस्त 2025


UPSC CAPF 2025:  रिक्त पदों का विवरण 
यूपीएससी सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती 2025 में विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में कुल 357 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसमें सीआरपीएफ (CRPF) के लिए 204 पद, सीआईएसएफ (CISF) के लिए 92 पद, एसएसबी (SSB) के लिए 33 पद, बीएसएफ (BSF) के लिए 24 पद और आईटीबीपी (ITBP) के लिए 4 पद निर्धारित किए गए हैं।

सीआरपीएफ (CRPF): 204 पद  
सीआईएसएफ (CISF): 92 पद  
एसएसबी (SSB): 33 पद  
बीएसएफ (BSF): 24 पद  
आईटीबीपी (ITBP): 4 पद 
Trending Videos


शैक्षिक योग्यता-आयु सीमा
इस पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक (ग्रेजुएट) की डिग्री होनी चाहिए।  आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष होनी चाहिए। 1 अगस्त 2025 तक उम्मीदवार की आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग (SC/ST) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।


आवेदन शुल्क
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये की एप्लीकेशन फीस देनी होगी। एससी,एसटी और महिला उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी।


कैसे करें आवेदन?

सबसे पहले, UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।

होम पेज पर 'What's New' सेक्शन में CAPF Assistant Commandant 2025 के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।

अगर आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं, तो आपको नए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। 

रजिस्ट्रेशन के बाद, आपको आवेदन पत्र में अपनी शैक्षिक योग्यता, अनुभव, और अन्य जरूरी जानकारी भरनी होगी। सही जानकारी भरने के बाद 'Submit' पर क्लिक करें।

आवेदन पत्र जमा करने के बाद, आपको आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा। 

आवेदन पत्र सफलतापूर्वक जमा करने के बाद, उसकी एक प्रिंटआउट जरूर लें।

0 comments:

Post a Comment