ऑफलाइन होंगी पुलिस भर्ती बोर्ड की परीक्षाएं, पुलिस लेखा व गोपनीय संवर्ग व कंप्यूटर संवर्ग की भर्ती परीक्षा के लिए हुआ फैसला
लखनऊ। प्रदेश पुलिस में लेखा एवं गोपनीय संवर्ग तथा कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती की परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से बीते वर्ष जारी शासनादेश के मुताबिक यह फैसला लिया है। इससे पेपर लीक होने की संभावना कम होगी, जिससे परीक्षा को शुचितापूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सकेगा।
बता दें कि बीते वर्ष सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद राज्य सरकार ने परीक्षाओं के आयोजन के लिए 19 जून को नई नियमावली बनाई थी, जिसमें परीक्षाओं को ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन मोड पर कराने को कहा गया था। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्ण ने बताया कि संबंधित परीक्षा की तिथि आदि की जानकारी प्रवेश पत्र जारी करने के दौरान दी जाएगी। अभ्यर्थी इस बाबत सूचनाओं के लिए बोर्ड की uppbpb.gov.in वेबसाइट देखते रहें। ब्यूरो
खेल कौशल परीक्षा अप्रैल के तीसरे सप्ताह में होगी
राजीव कृष्ण ने बताया कि आरक्षी नागरिक पुलिस व पीएसी के पदों पर और उप निरीक्षक नागरिक पुलिस के पदों पर कुशल खिलाड़ियों की सीधी भर्ती-2023 के अन्तर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों की प्रारंभिक स्क्रूटनी के बाद उपयुक्त पाए गए अभ्यर्थियों की अभिलेखों की संवीक्षा एवं खेल कौशल परीक्षण का आयोजन अप्रैल माह के तृतीय सप्ताह से किया जाना प्रस्तावित है। खेल विधा हेतु पात्र पाये गये अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र निर्धारित तिथि से 10 दिवस पूर्व बोर्ड की वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।
जिलों से दी जाएगी मेडिकल की सूचना
भर्ती बोर्ड ने सूचित किया है सिपाही सीधी भर्ती की परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों का मेडिकल कराए जाने की जानकारी उनके नियोक्ता अधिकारी (संबंधित जिले के कमिश्नर/एसएसपी/एसपी) के कार्यालयों द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। दरअसल, कुछ चयनित अभ्यर्थियों द्वारा बार-बार मेडिकल की तिथि बताए जाने का अनुरोध बोर्ड से किया जा रहा है।
0 comments:
Post a Comment