यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी, सफल अभ्यर्थियों में 12,048 महिलाएं भी, कुल 60,244 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया संपन्न
लखनऊ। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती 2023 का अंतिम परिणाम मेरिट के आधार पर बृहस्पतिवार को जारी कर दिया। सफल अभ्यर्थियों में 12,048 महिलाएं भी हैं। अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर जारी लिंक पर परीक्षाफल देख सकते हैं।
सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा बीते वर्ष अगस्त में हुई थी। परीक्षा के बाद अभिलेखों की जांच, शारीरिक मानक परीक्षण तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल पाए गए अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा में प्राप्त प्रसामान्यीकृत अंको (नार्मलाइज स्कोर) के श्रेष्ठताक्रम एवं आरक्षण के नियमों के अनुसार अंतिम परिणाम जारी किया गया है।
विज्ञापित रिक्तियों के सापेक्ष चयनित 60,244 अभ्यर्थियों की समेकित एवं श्रेणीवार चयन सूचियां एवं तत्संबंधी विज्ञप्ति बोर्ड की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।
एक नजर में भर्ती प्रक्रिया
■ 60,244 सिपाही नागरिक पुलिस के पदों के लिए हुई भर्ती
■ 4817441 अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन
■ 151567 अभ्यर्थी शारीरिक मानक परीक्षा एवं दस्तावेजों की जांच में सफल हुए
■ 127072 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) में हुए सफल
श्रेणीवार उत्तीर्ण अभ्यर्थी
■ सामान्य वर्ग : 12937
■ अन्य पिछड़ा वर्ग : 32052
■ अनुसूचित जाति : 14026
■ अनुसूचित जनजाति : 1229
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती : 60,244 पदों पर परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी, 60 हजार सफल अभ्यर्थियों में 12 हजार महिलाएं
यूपी : होली से पहले हजारों परिवारों में भर्ती बोर्ड ने बिखेरे खुशी के रंग
48,17,441 आवेदन किए गए थे, 1,74,317 को लिखित परीक्षा में मिली सफलता
1,51,567 अभ्यर्थी शारीरिक मानक परीक्षा एवं दस्तावेज की जांच में सफल
1,27,072 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) में हुए सफल
लखनऊ। होली से पहले प्रदेश में हजारों परिवारों में खुशी के रंग बिखेरते हुए आरक्षी नागरिक पुलिस पुलिस के के 60 हजार से अधिक पदों पर सीधी भर्ती-2023 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया गया है। सफल उम्मीदवारों में 12,048 महिलाएं हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी है।
इस भर्ती के तहत सिपाही के कुल 60,244 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। जारी परिणाम में अनारक्षित श्रेणी में 24,102, गरीब सवर्णों के आरक्षण के तहत 6,024, ओबीसी श्रेणी में 16,264, अनुसूचित जाति श्रेणी में 12,650 और अनुसूचित जनजाति श्रेणी में 1,204 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। हालांकि अनारक्षित श्रेणी में भी ओबीसी, एससी व एसटी के कई अभ्यर्थी चयनित हुए हैं, जिसके कारण अंतिम परिणाम में इनकी संख्या सामान्य श्रेणी से बहुत अधिक है। अभ्यर्थी अपना परिणाम उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट पर जारी लिंक पर देख सकते हैं।
भर्ती बोर्ड ने बताया कि इस भर्ती के लिए 23 दिसंबर, 2023 से 16 जनवरी, 2024 तक 48 लाख से अधिक लोगों ने आवेदन किया था। इन अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त, 2024 को प्रदेश के 67 जिलों में हुई थी। लिखित परीक्षा परिणाम पिछले साल नवंबर में जारी हुआ था। लिखित परीक्षा में कुल विज्ञापित पदों के 2.5 गुना अभ्यर्थियों को दस्तावेज की जांच और शारीरिक परीक्षण के लिए चुना गया।
दस्तावेज की जांच एवं शारीरिक मानक परीक्षण तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा में प्राप्त प्रसामान्यीकृत अंकों (नार्मलाइज स्कोर) के श्रेष्ठताक्रम एवं आरक्षण के लम्बवत एवं क्षैतिज नियमों के अनुसार अंतिम परिणाम जारी किया गया है। अभ्यर्थी लंबे समय से अंतिम परिणाम की राह देख रहे थे, पर होली से ठीक पहले भर्ती बोर्ड ने परिणाम जारी कर त्योहार की खुशी दोगुनी कर दी। बोर्ड ने सभी प्रतिभागियों को होली की शुभकामनाएं भी दी है।
आरक्षित के बराबर ही अनारक्षित श्रेणी में चुने गए ओबीसी अभ्यर्थी
अंतिम परिणाम के अनुसार सामान्य वर्ग के 12,937 उम्मीदवार सफल हुए हैं, जबकि ओबीसी वर्ग के 16,264 आरक्षित पदों के सापेक्ष 32,052 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। अनुसूचित जाति के 12,650 पदों के सापेक्ष 14,026 और अनुसूचित जनजाति के 1,204 पदों के सापेक्ष 1,229 अभ्यर्थी सफल हुए।
सफलता आपकी मेधा, प्रतिभा व कौशल का परिणाम : योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सफल अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, आरक्षी नागरिक पुलिस के पद पर चयनित सभी 60,244 मेधावी और ऊर्जावान युवाओं को सफलता की हार्दिक बधाई। यह अत्यंत खुशी की बात है कि 12,048 बेटियां भी प्रदेश पुलिस का हिस्सा बनने जा रही हैं। शुचितापूर्ण रीति-नीति और निष्पक्ष प्रक्रिया के माध्यम से हुई परीक्षा में मिली सफलता आपकी मेधा, प्रतिभा और कौशल का परिणाम है, आपके गुरुजनों और अभिभावकों का आशीर्वाद है।
0 comments:
Post a Comment