Searching...
Sunday, March 23, 2025

ITEP registration 2025: 12वीं के बाद बनना चाहते हैं टीचर? तो ITEP कोर्स में प्रवेश परीक्षा के लिए लास्ट डेट से पहले कर लें आवेदन

ITEP registration 2025: 12वीं के बाद बनना चाहते हैं टीचर? तो ITEP कोर्स में प्रवेश परीक्षा के लिए लास्ट डेट से पहले कर लें आवेदन


ITEP registration 2025: चार वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) में प्रवेश के लिए होने वाली राष्ट्रीय सामान्य प्रवेश परीक्षा (NCET) 2025 के रजिस्ट्रेशन (ITEP Online Registration Last Date) की लास्ट डेट को बढ़ा दिया गया. ऐसे में अब कैंडिडेट्स 31 मार्च 2025 आवेदन कर सकते हैं. इस खबर में वेबसाइट की डॉयरेक्ट लिंक दी गई है. 

NTA की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, छात्रों, संस्थानों और सीबीएसई एवं अन्य बोर्ड परीक्षाओं के कारण NCET ने आवेदन की तारीख आगे बढ़ाने की सिफारिश की थी. ऐसे में जिन भी उम्मीदवारों ने अभी तक इस कोर्स के लिए आवेदन नहीं किया है वो एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें, ये परीक्षा का आयोजन 29 अप्रैल 2025 को किया जाएगा. 

इस कोर्स के माध्यम से शिक्षण के क्षेत्र में करियर बनाने वाले स्टूडेंट्स को बीएड या डीएलएड जैसे कोर्सों की जरुरत नहीं होगी. आईटीईपी कोर्स भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान (आरआईई) सहित कुछ केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालयों तथा सरकारी शिक्षण संस्थानों में उपलब्ध है. 


इस कोर्स को करने से आपको चार साल की यूजी की डिग्री मिलती है. जिसमें बीए-बीएड, बीएससी-बीएड और बीकॉम-बीएड ऑप्शन शामिल हैं. ITEP का उद्देश्य शिक्षकों को नई शिक्षा प्रणाली के अनुसार तैयार करना है, जिससे टीचर्स फाउंडेशनल से लेकर सेकेंडरी लेवल तक शिक्षण प्रदान कर सकें. बता दें, इस इंटिग्रेटिड प्रोग्राम से छात्रों को काफी लाभ होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि ये वर्तमान में बीएड प्रोग्राम के लिए आवश्यक पांच साल के बजाय कोर्स को चार साल में पूरा करके स्टूडेंट्स के एक साल को बचाएगा.


कैसे करें आवेदन
1. रजिस्ट्रेशन के लिए आपको exams.nta.ac.in की वेबसाइट पर जाना है. 
2. इसके बाद पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन का लिंक दिखेगा, उसपर आप क्लिक करें. 
3. नए पेज खुलने पर सारी डिटेल्स को अच्छे से भर दें.
4. लास्ट में पेज को सबमिट कर दें और पीडीएफ फाइल डाउलोड करके प्रिंट आउट निकाल लें. 




ITEP Admission via NCET : 12 वीं के बाद चार वर्षीय एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम में दाखिला परीक्षा 29 अप्रैल को, आवेदन 31 मार्च तक

नई दिल्ली। कक्षा 12वीं के बाद शिक्षक बनने के लिए चार वर्षीय एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम (आईटीईपी) में दाखिले की परीक्षा 29 अप्रैल को होगी। इसके लिए उम्मीदवारों को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की वेबसाइट पर जाकर 31 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना होगा। मेरिट के आधार पर विश्वविद्यालय आईटीईपी प्रोग्राम में सीट देंगे। कई आईआईटी, एनआईटी भी आईटीईपी प्रोग्राम की पढ़ाई करवाते हैं, इसलिए आवेदन के समय छात्र इनकी सूची जांच सकते हैं।


उम्मीदवार एनटीए की वेबसाइट पर जाकर 31 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एनटीए के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, कक्षा 12वीं के बाद शिक्षक बनने की पढ़ाई वाले इस प्रोग्राम में दाखिले के लिए कंप्यूटर आधारित (सीबीटी) राष्ट्रीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा 29 अप्रैल को आयोजित होगी।


परीक्षा की मेरिट से शैक्षणिक सत्र 2025-26 में चार वर्षीय आईटीईपी प्रोग्राम की पढ़ाई करवाने वाले सभी उच्च शिक्षण संस्थान दाखिला देंगे। राष्ट्रीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए देशभर में 178 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी समेत 13 भारतीय भाषाओं में आयोजित होगी।



0 comments:

Post a Comment