Searching...
Saturday, March 15, 2025

आसमान पर SSC CGL का कटऑफ, लाखों हुए निराश 13 मार्च को घोषित परिणाम देख प्रतियोगी छात्रों के होश उड़े

आसमान पर SSC CGL का कटऑफ, लाखों हुए निराश 13 मार्च को घोषित परिणाम देख प्रतियोगी छात्रों के होश उड़े


प्रयागराज । कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से 12 मार्च को घोषित कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) भर्ती 2024 के अंतिम परिणाम के कटऑफ ने लाखों अभ्यर्थियों को निराश कर दिया है। उम्मीद से बहुत अधिक कटऑफ होने पर अभ्यर्थी सोशल मीडिया पर अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं तो वहीं मोटिवेशनल स्पीकर भविष्य के लिए मार्गदर्शन देते दिख रहे हैं। इसी के साथ प्रतीक्षा सूची जारी करने की मांग भी उठने लगी है। 

सीजीएल 2024 की टियर-टू परीक्षा के आधार पर कंप्यूटर नॉलेज टेस्ट (सीकेटी) मॉड्यूल और डेटा एंट्री स्पीड टेस्ट (डीईएसटी) मूल्यांकन के लिए चयनित उम्मीदवारों का कटऑफ पिछली परीक्षाओं से बहुत अधिक है।

2024 में अनारक्षित 322, ओबीसी 306, एससी 285, जबकि अनारक्षित 322, ओबीसी 306, ईडब्ल्यूएस का कटऑफ 300, ईडब्ल्यूएस का कटऑफ 300 है। सीजीएल 2023 में अनारक्षित का कटऑफ 287, ओबीसी 271, ईडब्ल्यूएस 265 और एससी का कटऑफ 252 था। वहीं 2022 में अनारक्षित, ओबीसी, एससी और ईडब्ल्यूएस का कटऑफ क्रमशः 270, 242, 213 और 228 था। स्पष्ट है कि 2022 की भर्ती से तुलना करें तो अनारक्षित का कटऑफ 52 अंक अधिक हो गया। 2022 की भर्ती से ओबीसी में यह अंतर 60 अंकों का हो गया। यह स्थिति तब है जबकि इस साल विज्ञापन के समय ही पदों की संख्या 17727 थी जो अंतिम परिणाम घोषित होने तक बढ़कर 18174 हो गई। 2023 में पदों की संख्या 7859 और 2022 में रिकॉर्ड 36001 थी।


■ 2023 में अनारक्षित 287 तो वर्ष 2022 में 270 था कटऑफ

■ 2024 की भर्ती में 36.73 लाख ने किया था आवेदन


प्रतीक्षा सूची जारी करने की मांग कर रहे अभ्यर्थी

सीजीएल 2024 में चयन से वंचित रह गए अभ्यर्थियों का कहना है कि बड़ी संख्या में पूर्व में चयनितों के आवेदन करने से साल दर साल प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है। गैर आधिकारिक आकड़े में कहा जा रहा है कि सीजीएल 2024 में शामिल पांच हजार से अधिक अभ्यर्थी सीजीएल 2023 में तो लगभग 18 हजार सीजीएल 2022 या इससे पूर्व की परीक्षाओं में चयनित हो चुके हैं। पूर्व में चयनित अभ्यर्थी उच्च वेतनमान के पद के लिए आवेदन कर देते हैं। उच्च वेतनमान का पद मिलने पर पुराना पद छोड़कर ज्वाइन कर लेते हैं कई बार ये नए चयनित पद को छोड़ भी देते हैं। दोनों ही स्थिति में सामान्य अभ्यर्थियों का नुकसान होता है क्योकि या तो पद खाली रह जाता है या फिर पहले से नौकरीपेशा को मिल जाता है। लिहाजा प्रतीक्षा सूची जारी होनी चाहिए, ताकि सीटें रिक्त रहने पर एक-दो अंकों से चूकने वालों का चयन हो सके।


सात साल बाद मिले थे सर्वाधिक आवेदन

एसएससी की सबसे बड़ी भर्ती में से एक सीजीएल 2024 के लिए सात साल बाद रिकॉर्ड अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। सीजीएल 2024 के जरिए असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, एक्साइज इंस्पेक्टर, ऑडिटर, सब इंस्पेक्टर सीबीआई, जूनियर एकाउंटेंट आदि पदों पर भर्ती के लिए देशभर से 36,73,453 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे जो कि सात साल में सबसे अधिक थी। इससे पहले 2016 में 38 लाख अभ्यर्थियों ने इस भर्ती के लिए दावेदारी की थी। 2017 में 30.26 लाख तो 2022 में 34.80 लाख अभ्यर्थियों ने दावेदारी की थी। इस बीच अन्य वर्षों में आवेदन 30 लाख से कम थे।



SSC: CGL-2024 में 18174 अभ्यर्थियों का हुआ अंतिम चयन, MTS और हवलदार 2024 का अंतिम परिणाम भी जारी, 11507 का हुआ चयन 

13 मार्च 2025
प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) भर्ती 2024 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, कार्यालयों एवं विभागों में कुल 18174 पदों के लिए 18174 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इसमें 7567 अनारक्षित, 1718 ईडब्लूएस, 2762 एससी, 1606 एसटी और 4521 ओबीसी वर्ग के हैं। सीजीएल टियर टू परीक्षा 18 से 31 जनवरी के बीच कराई गई थी। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए असिस्टेंट ऑडिटर ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, एक्साइज इंस्पेक्टर, और ऑडिटर के पदों की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। 24 जून 2024 को आवेदन शुरू होने के समय 17727 पद विज्ञापित किए गए थे जिनकी संख्या बढ़कर 18174 हो गई।


प्रयागराज। एसएससी ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) 2024 का अंतिम परिणाम भी जारी कर दिया है। इसमें कुल 11507 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। इसकी कंप्यूटर आधारित परीक्षा 30 सितंबर से 14 नवंबर 2024 के बीच कराई गई थी।

0 comments:

Post a Comment