CUET से भी BTech में दाखिले का मौका, जानिए पूरी जानकारी विस्तार से
■ क्या सीयूईटी के माध्यम से बीटेक कोर्स में भी दाखिला हो सकता है ?
अभी तक देश में बीटेक में दाखिले के लिए केवल एक ही विकल्प था- आईआईटी जेईई। यदि आप देश के आईआईटी, एनआईटी और ट्रिपल आईटी जैसे संस्थानों में बीटेक में दाखिला लेना चाहते हैं, तो उसके लिए अभी भी आईआईटी जेईई ही एकमात्र विकल्प है। परंतु, अब कई संस्थानों में बीटेक में दाखिले के लिए सीयूईटी-यूजी (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-यूजी) का स्कोर भी मान्य होगा।
इन संस्थानों में कुछ सरकारी विश्वविद्यालयों का नाम है, परंतु बड़ी संख्या में डीम्ड यूनिवर्सिटी और प्राइवेट यूनिवर्सिटी शामिल हैं। एक बात ध्यान रहे कि सरकारी विश्वविद्यालय में कुछ चुनिंदा बीटेक कोर्स में ही सीयूईटी से दाखिला मिलता है, वहीं डीम्ड व प्राइवेट यूनिवर्सिटी में सीयूईटी से ज्यादातर बीटेक पाठ्यक्रम में एडमिशन दिया जाता है।
उदाहरण के तौर पर, सीयूईटी के स्कोर पर बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में बीटेक डेयरी टेक्नोलॉजी और बीटेक फूड टेक्नोलॉजी में दाखिला मिलेगा, वहीं लखनऊ की बाबासाहब भीमराव आंबेडकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी में सीयूईटी के ही स्कोर पर बीटेक सिविल, कंप्यूटर, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और कम्यूनिकेशन में दाखिला मिल जाएगा।
पॉन्डिचेरी यूनिवर्सिटी में बीटेक एनर्जी, कंप्यूटर साइंस, मैटीरियल साइंस या एनवायर्नमेंट साइंस में दाखिला भी सीयूईटी के आधार पर मिलेगा। तेजपुर सेंट्रल यूनिवर्सिटी में केवल एक बीटेक पाठ्यक्रम में, बिहार के मोतिहारी स्थित महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में 5 वर्षीय एमटेक इंटिग्रेटेड कोर्स में और सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद में केवल बीटेक कंप्यूटर साइंस में दाखिला मिल सकता है।
सरकारी छोड़कर लगभग 30 डीम्ड और 160 से अधिक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में ज्यादातर शाखाओं में बीटेक में नामांकन का आधार सीयूईटी स्कोर है। अनेक विश्वविद्यालय अनेक बीटेक कोर्स में सीयूईटी स्कोर पर दाखिला देते हैं। पूरी जानकारी cuet.nta.nic.in के यूनिवर्सिटीज सेक्शन से ले सकते हैं।
एक बात का ध्यान रखें, प्रत्येक बीटेक कोर्स के आगे उन विषयों का नाम भी लिखा रहता है, जिनमें आपको सीयूईटी में बैठना है। वैसे यदि आप सीयूईटी के लिए जरूरी 5 विषयों में इंग्लिश, फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और गेट (जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट) को चुन लें, तो ज्यादातर बीटेक कोर्स के लिए आपकी जरूरी शैक्षणिक योग्यता पूरी हो जाएगी।
0 comments:
Post a Comment