Searching...
Thursday, March 13, 2025

राज्य विवि में प्रवेश के लिए अप्रैल के पहले सप्ताह से आवेदन की तैयारी, विश्वविद्यालय से संबद्ध 703 महाविद्यालयों में 43 से अधिक पाठ्यक्रमों में होने हैं प्रवेश

राज्य विवि में प्रवेश के लिए अप्रैल के पहले सप्ताह से आवेदन की तैयारी

विश्वविद्यालय से संबद्ध 703 महाविद्यालयों में 43 से अधिक पाठ्यक्रमों में होने हैं प्रवेश

प्रवेश समिति की प्रारंभिक बैठक में दाखिले की प्रक्रिया को लेकर हुआ विचार-विमर्श



प्रयागराज। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) राज्य विश्वविद्यालय ने सत्र 2025-26 में प्रवेश प्रक्रिया अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू करने की तैयारी की है। एडमिशन बोर्ड की बैठक में प्रवेश प्रक्रिया की रूपरेखा तय कर ली गई है। साथ ही विवि 20 मार्च से पहले विषम सेमेस्टर परीक्षाओं के सभी परिणाम भी घोषित करने जा रहा है।


विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन अंतिम चरण में है। एलएलबी की परीक्षा का परिणाम घोषित किया जा चुका है। मूल्यांकन पूरा होने के बाद ही अलग-अलग चरणों में सभी पाठ्यक्रमों के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। वहीं, राज्य विवि के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रवेश समिति की प्रारंभिक बैठक में प्रवेश प्रक्रिया का प्रारूप तैयार करने पर विचार विमर्श कर लिया गया है।


कुलपति ने बताया कि इसके बाद दो चरणों की बैठक और होगी, जिसमें प्रवेश प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा। प्रयास यही है कि अप्रैल के पहले सप्ताह में स्नातक, परास्नातक के नियमित व व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाए। प्रयागराज, प्रतापगढ़, फतेहपुर व कौशाम्बी में राज्य विवि से संबद्ध 703 महाविद्यालयों में संचालित 43 से अधिक पाठ्यक्रमों की चार लाख से अधिक सीटों पर प्रवेश होने हैं।


पिछले साल की तरह इस बार भी प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए विश्वविद्यालय की ओर से प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। जबकि, नियमित पाठ्यक्रमों में मेरिट के आधार पर प्रवेश लिए जाएंगे। 20 मार्च तक विषम सेमेस्टर परीक्षाओं के सभी परिणाम घोषित कर लिए जाएंगे। महाकुंभ की वजह से आवागमन ठप होने से परीक्षक नहीं पहुंच पाए। इसकी वजह से मूल्यांकन में थोड़ा विलंब हुआ।

0 comments:

Post a Comment