Searching...
Tuesday, March 11, 2025

Agniveer Written Exam: अब तेरह भाषाओं में होगी अग्निवीर की लिखित परीक्षा

Agniveer Written Exam: अब तेरह भाषाओं में होगी अग्निवीर की लिखित परीक्षा


वाराणसी। अग्निवीर की लिखित परीक्षा में बड़ा बदलाव किया गया है। अब अभ्यर्थी 13 भाषाओं में परीक्षा दे सकते हैं।

भारतीय सेना के लिए अग्निवीर परीक्षा 2 चरणों में होगी। पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी। जो 100 अंकों की कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन लिखित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ यानी ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे। दूसरे चरण में भर्ती रैली होगी। इसमें शारीरिक दक्षता का परीक्षण किया जाएगा।


अग्निपथ योजना के तहत सेना में युवाओं को चार साल के लिए भर्ती किया जाता है। चार साल की सेवा के बाद, 25 प्रतिशत अग्निवीरों को सेना में शामिल होने का मौका मिलता है। 


सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल शैलेश कुमार ने बताया कि लिखित परीक्षा के बाद जुलाई के पहले सप्ताह से रैली शुरू की संभावना है। 11 मार्च रात से आवेदन शुरू होंगे। इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती 2025 के लिए  www.joinindianarmy.nic.in  पर जाकर आवेदन किया जा सकेगा। आवेदन के लिए आधार कार्ड, लेटेस्ट फोटो की सॉफ्ट कॉपी, 10वीं 12वीं व अन्य शैक्षणिक सर्टिफिकेट, मार्कशीट पहले से स्कैन कर रख लें।


इन भाषाओं में होगी परीक्षा

सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) 13 भाषाओं अर्थात अंग्रेजी, हिंदी, मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, पंजाबी, उड़िया, बंगाली, उर्दू, गुजराती, मराठी और असमिया में आयोजित की जाएगी। जो भी अभ्यर्थी जिस भाषा में चाहे वह परीक्षा दे सकता है।



अग्निवीर रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल खुला अबकी 13 भाषाओं में होगी परीक्षा

सेना भर्ती कार्यालय ने युवाओं को जागरूक करने के लिए जारी किया वीडियो


वाराणसी: सेना भर्ती कार्यालय ने अग्निवीर भर्ती के लिए मंगलवार को (12 मार्च) आधी रात बाद से रजिट्रेशन के लिए पोर्टल खोल दिया है। युवा भारतीय सेना के साथ अपने साहसिक सफर की शुरुआत के लिए https://www.joinindianarmy.nic.in पर आवेदन कर अग्निवीर भर्ती में शामिल हो सकते हैं। सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल शैलेश कुमार ने बताया कि परीक्षा में कई बदलाव किए गए हैं। इसमें दो बजाए (हिंदी-अग्रेजी) के साथ ही कुल 13 भारतीय भाषाओं में परीक्षा होगी। बताया कि दौड़ में पास होने का विशेष महत्व है, 1600 मीटर की दौड़ फर्स्ट ग्रुप में पास करने पर मेरिट बेहतर बनेगी, जो नियुक्ति में मददगार बन सकती है। बताया कि युवाओं को जागरूक करने के लिए 34 सेकंड का एक वीडियो भी प्रसारित किया जा रहा है। पंजीकरण शुक्ल 250 रुपये सभी के लिए है, जिसे आनलाइन भरना है।


दो पदों के लिए कौन कर सकेगा आवेदन

आइटीआइ डिग्रीधारी के अलावा 12 वीं विज्ञानवर्ग से पास अभ्यर्थी जनरल ड्यूटी के अलावा तकनीकि विशेषज्ञ पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। सेना में तकनीकि विशेषज्ञों की बढ़ती जरूरत के कारण भर्ती के अवसर ज्यादा हैं।


जानिए किन भारतीय भाषाओं में होगी परीक्षा 
कनाडा, अंग्रेजी, हिंदी, मलयालम, तमिल, तेलगू, पंजाबी, उड़िया, बंगाली, उर्दू, गुजराती, मराठी, आसामी।


जरूरी बातें जानिए

10वीं के मार्कशीट में अंकित अभ्यर्थी, मां, पिता का नाम और पता को ही फार्म भरने का आधार बनाएं।

मोबाइल नंबर वही दें, जो आधार से संबद्ध हो।

फार्म भरते समय अपना मोबाइल नंबर और ईमेल डालें।

1600 मीटर की दूरी पांच मिनट 30 सेकंड में अर्जित करने के लिए 60 अंक, पांच मिनट 31 सेकंड से पांच मिनट 45 सेकंड में अर्जित करने के लिए 48 अंक, पांच मिनट 46 सेकंड से छह मिनट में अर्जित करने के लिए 36 अंक और छह मिनट एक सेकंड से छह मिनट 15 सेकंड के लिए 24 अंक निर्धारित किया गया है।

1600 मीटर की दौड़ अग्निवीर युवाओं को लगानी पड़ेगी। इस दूरी को पूरी करने के लिए अलग-अलग समय निर्धारित किए गए हैं, जिसके लिए नंबर भी निर्धारित हैं।

1600 मीटर की दौड़ फर्स्ट ग्रुप में पास करना मेरिट और नियुक्ति में होगा मददगार

0 comments:

Post a Comment